आगर मालवा। प्रशासन की बिना अनुमति लोगों द्वारा निकाली गई सीएए के समर्थन में रैली के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो पूर्व विधायक,जिला अध्यक्ष सहित 40 लोगों पर नामजद और 6 वाहन चालकों पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने जो वीडियो बनाया था उसके माध्यम से लोगों की शिनाख्त की जा रही है.
बता दें 10 जनवरी को सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई थी. वहीं प्रशासन ने रैली निकालने की अनुमति नहीं दी थी, बावजूद इसके जिला मुख्यालय से रैली निकाली गई थी. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक राजपूत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सहित 40 लोगों पर और एक डीजे वाहन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.