आगर मालवा। सुसनेर विधानसभा के पायल पहुंचकर तहसीदार ओशीन विक्टर ने कोरोना मरीज और उसके संपर्क में आने वाले 17 लोगों के हाल जाने. कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों को प्रशासन ने क्वारेंटाइन कर रखा है. इस दौरान उन्होंने कंटेन्टमेंट एरिया का भी निरीक्षण किया.
तहसीलदार ने थाना प्रभारी विवेक कानोडिया साथ कंटेन्टमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया. प्रशासन ने गांव के लोगों को घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन की करने की समझाइश दी. पंचायत सचिव रामलाल बगड़ावत, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, कैलाश मालवीय भी मौके पर मौजूद रहे.
तहसीलदार ओशीन विक्टर ने बताया कि पायली में क्वारेंटाइन किये गए 17 लोगों पर प्रशासन अपनी और से लगातार नजर रख रहा है, इसकी मानिटरिंग भी की जा रही है. क्वारेंटीन किए गए सभी व्यक्ति अभी तक तो पूरी तरह से ठीक है.