ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान की गई प्रतिमाएं

आगर मालवा के सुसनेर में पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान दिगंबर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में भगवान की प्रतिमा की स्थापना की गई.

Statues enshrined in Digambar Jain temple after Pran Pratishtha in susner agar malwa
जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 3:13 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्रतिमाओं को शनिवार सुबह सराफा बाजार स्थित दिगंबर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में वेदी में विराजमान किया गया है.इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जनों ने पूजा के वस्त्र पहनकर भगवान की प्रतिमाओं को वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ ससम्मान वेदी में विराजमान किया.

जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव

इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहें. बता दें कि इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य श्री दर्शन सागर जी महाराज के सानिध्य में 23- 30 जनवरी तक आयोजित हुए. पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान की गई थी. इसके बाद इन प्रतिमाओं को शनिवार सुबह बड़ा दिगंबर जैन मंदिर में ससम्मान विधिपूर्वक विराजमान किया गया है.


आगर मालवा। जिले के सुसनेर में पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्रतिमाओं को शनिवार सुबह सराफा बाजार स्थित दिगंबर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में वेदी में विराजमान किया गया है.इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जनों ने पूजा के वस्त्र पहनकर भगवान की प्रतिमाओं को वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ ससम्मान वेदी में विराजमान किया.

जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव

इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहें. बता दें कि इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य श्री दर्शन सागर जी महाराज के सानिध्य में 23- 30 जनवरी तक आयोजित हुए. पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान की गई थी. इसके बाद इन प्रतिमाओं को शनिवार सुबह बड़ा दिगंबर जैन मंदिर में ससम्मान विधिपूर्वक विराजमान किया गया है.


Intro:आगर मालवा जिले के सुसनेर में पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान प्राण प्रतिष्ठा की गई प्रतिमाओं को आज सुबह सराफा बाजार स्थित दिगंबर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में वेदी में विराजमान किया गयाBody:बड़ी संख्या में समाज जनों ने पूजन के वस्त्र पहनकर के भगवान की प्रतिमाओं को वेदिक मंत्रोउच्चार के साथ ससम्मान वेदी में विराजमान किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थेConclusion:बता दें कि इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य श्री दर्शन सागर जी महाराज के सानिध्य में 23 से 30 जनवरी तक आयोजित हुवे पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान की गई थी उनके बाद इन प्रतिमाओं को आज सुबह बड़ा दिगंबर जैन मंदिर में ससम्मान विधिपूर्वक विराजमान किया गया है।

विजुअल- वेदी में प्रतिमा को विराजमान करते हुवे।
Last Updated : Feb 1, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.