आगर। कक्षा 10वीं में प्रदेश की टॉप टेन सूची में आने वाले आगर जिले के छात्र का सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राकेश सगर ने सम्मान किया. इस दौरान छात्र को पुलिस विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया.
बता दें कि जिले के नलखेड़ा के रहने वाले पवन कुम्भकार ने कक्षा 10वीं में प्रदेश में टॉप टेन में स्थान पाते हुए सफलता हासिल की है. वहीं जिले में भी पवन प्रथम स्थान पर रहा. ऐसे में जिलेवासियों द्वारा पवन का सम्मान किया जा रहा है.
वहीं एसपी ने भी अपने कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया. इस दौरान पवन के माता-पिता भी उपस्थित थे. बता दें की पवन के पिता ने मजदूरी करते हुए पवन को अच्छी शिक्षा प्रदान की, वही पवन की मेहनत का नतीजा है कि उसने बेहतर मुकाम हासिल किया. पवन आगे जागर साइंस विषय लेकर इंजीनियर बनना चाहता है.
एसपी राकेश सागर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिभाएं आगे चलकर निश्चित घर-परिवार और देश का नाम रोशन करती हैं. कम संसाधन और गरीबी के बावजूद पवन ने अपनी मेहनत से इस मुकाम को पाया है. पुलिस विभाग ऐसे लोगों का हमेशा सम्मान करेगा. वहीं भविष्य में यदि पवन को पढ़ाई में आर्थिक समस्या आती है तो निश्चित ही उसकी मदद की जाएगी.