आगर मालवा। आगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. लिहाजा क्षेत्र में नेता प्रचार करने में जुटे हैं. उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में सभा करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर दिए गए बयान के बाद शिवराज ने कहा कि 'ये भारत की धरती है, जहां नारियों का अपमान सहन नहीं किया जाता है.
सीएम शिवराज ने कहा कि 'कमलनाथ ने मुझे अपमानित किया तो मुझे गुस्सा नहीं आया, लेकिन इमरती देवी को अपमानित किया तो मुझे गुस्सा आया और हमारे हर एक कार्यकर्ता को गुस्सा आया. कमलनाथ ये याद रखना ये भारत की धरती है, जो मां-बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकती. शिवराज ने कहा कि जिस रावण ने सीता मैया का हरण किया था, उसके वंश में नाम लेने वाला और पानी देने वाला नहीं बचा था.
पढ़ें:कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, कहा- इस तरह के बयान दर्शाती है कांग्रेस की मानसिकता
सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'ये वही धरती है, जहां जहां दुर्योधन और दुशासन ने द्रौपदी के चीर हरण की कोशिश की थी, तो उनके 100 भाईयों में से कोई भी नहीं बचा था. देश में मां बेटी का अपमान सहन नहीं किया जा सकता है. आज वे वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी कार्यकर्ता दो घंटे मौन पर बैठे'. शिवराज ने कहा कि 'मां-बहन के सम्मान की धज्जियां उड़ाओगे और माफी भी नहीं मांगोगे, यह तो गलत है. इससे मैं बहुत आहत हूं.'
कमलनाथ की टिप्पणी
बीते दिन ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. पूर्व सीएम ने सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए प्रदेश की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया था. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, कि वो क्या आइटम हैं.'