आगर। अनलॉक 2 के बाद मंदिरों के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने के बाद अब श्रद्धालुओं का भी मंदिरों में जाना भी शुरु हो गया है. ऐसे में पवित्र सावन माह में लोग दर्शन के लिए शिव मंदिरों का रुख कर रहे हैं. बुधवार को बेंगलुरु से अमरनाथ के लिए जा रहे एक बुजुर्ग श्रद्धालु कुछ देर के लिए आगर शहर में रुके.
इस श्रद्धालु से चर्चा हुई और उन्होंने बताया कि वे बेंगलुरु से करीब 4 हजार किमी का सफर तय करके अमरनाथ पहुंचेंगे. यह सफर बुजुर्ग द्वारा साइकिल से तय किया जा रहा है अभी आगर तक पहुंचने में बुजुर्ग ने करीब एक हजार किमी तक का सफर तय किया है.
बुजुर्ग राधाकिशन भारती ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद उन्होंने अमरनाथ जाने का तय किया. वो एक सन्यासी हैं और देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी के चलते सब परेशान लोगों की ओर से बाबा अमरनाथ से प्रार्थना करने के लिए निकले हैं. साइकिल से अमरनाथ का तक का ये सफर भले ही सुनने में रोमांचक लग रहा हो लेकिन आपकों बता दें कि बारिश के मौसम में कई मुश्किलें भी खड़ी हो जाती हैं, लेकिन सन्यासी की भक्ति और उसकी हिम्मत को देख आगर के लोग चकित हो रहे थे.