आगर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया था, 12वीं में जिले के विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन अंक प्राप्त किये हैं. वहीं शहर के सरस्वती विद्यालय के छात्र सम्यक जैन ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सम्यक ने 500 में से 476 अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. सम्यक की इस सफलता पर परिजनों और शिक्षकों ने खुशी जताई है.
![MP Board 12th result released](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8195517_482_8195517_1595865215610.png)
सम्यक ने बताया कि उसकी इस सफलता का श्रेय वो अपने परिवार तथा गुरुजनों को देना चाहते हैं, आगे भी इसी प्रकार मेहनत करते हुए बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं. वहीं शहर के कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा अमिशी पिता अनिल कोठारी ने वाणिज्य संकाय में 500 में से 454 अंक हासिल कर प्रथम तथा सभी संकाय को मिलाकर देखा जाए तो जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.