ETV Bharat / state

मनकामनेश्वर मंदिर में बारिश के लिए रहवासियों ने भोलेनाथ को किया जलमग्न - मनकामनेश्वर मंदिर में भोलेनाथ जलमग्न

आगर जिले के सुसनेर में बारिश न होने के चलते लोगों ने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की है. साथ ही मनकामनेश्वर मंदिर में भोलेनाथ को जलमग्न किया गया.

Residents burn Bholenath in Mankamneshwar temple for rain
रहवासियों ने भोलेनाथ को किया जलमग्न
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 3:03 PM IST

आगर। जिले के सुसनेर में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से तेज बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते न सिर्फ जलस्त्रोत दम तोड़ने लगे हैं, बल्कि किसानों की फसलें भी मुरझाने लगी हैं. इसी के चलते अब हर कोई बारिश के लिए भगवान से मन्नतें करने में लगा है. इसी कड़ी में अच्छी वर्षा की कामना को लेकर सत्यनारायण गली स्थित मनकामनेश्वर महोदव मंदिर को जलमग्न किया गया.

मंदिर के पुजारी दीपक गिरी ने बताया कि श्रावण मास के चलते हर साल नगर में अच्छी बारिश होती थी, लेकिन इस बार सूखे जैसे हालत बनने लगे हैं. बारिश नहीं होने के कारण किसानों से लेकर आमजन तक चितिंत हैं. सभी की चिंताएं दूर करने और अच्छी बारिश की कामना काे लेकर मंदिर में विराजित शिवलिंग को जलमग्न किया गया है. जब तक नगर में बारिश नहीं होती है, तब तक मंदिर में विराजित भगवान भोलेनाथ जलमग्न ही रहेंगे.

बता दें कि यह मंदिर नगर की स्थापना से भी पहले का है. हालांकि अतिप्राचीन यह मंदिर सालों से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. सत्यनारायण गली के रहवासियों ने अच्छी वर्षा की कामना को लेकर पूरे नगर में सबसे पहले यहीं पर अच्छी बारिश की कामना को लेकर अर्जी लगाते हुए यहां के मनकामनेश्वर महादेव को जल मग्न किया है.

आगर। जिले के सुसनेर में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से तेज बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते न सिर्फ जलस्त्रोत दम तोड़ने लगे हैं, बल्कि किसानों की फसलें भी मुरझाने लगी हैं. इसी के चलते अब हर कोई बारिश के लिए भगवान से मन्नतें करने में लगा है. इसी कड़ी में अच्छी वर्षा की कामना को लेकर सत्यनारायण गली स्थित मनकामनेश्वर महोदव मंदिर को जलमग्न किया गया.

मंदिर के पुजारी दीपक गिरी ने बताया कि श्रावण मास के चलते हर साल नगर में अच्छी बारिश होती थी, लेकिन इस बार सूखे जैसे हालत बनने लगे हैं. बारिश नहीं होने के कारण किसानों से लेकर आमजन तक चितिंत हैं. सभी की चिंताएं दूर करने और अच्छी बारिश की कामना काे लेकर मंदिर में विराजित शिवलिंग को जलमग्न किया गया है. जब तक नगर में बारिश नहीं होती है, तब तक मंदिर में विराजित भगवान भोलेनाथ जलमग्न ही रहेंगे.

बता दें कि यह मंदिर नगर की स्थापना से भी पहले का है. हालांकि अतिप्राचीन यह मंदिर सालों से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. सत्यनारायण गली के रहवासियों ने अच्छी वर्षा की कामना को लेकर पूरे नगर में सबसे पहले यहीं पर अच्छी बारिश की कामना को लेकर अर्जी लगाते हुए यहां के मनकामनेश्वर महादेव को जल मग्न किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.