ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope 7th to 13th February) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि, नक्षत्र से दूसरी राशि, नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है.
वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है.तुला राशि का (Weekly Horoscope February) साप्ताहिक राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है.
ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल
इस सप्ताह आप अपने प्रेम जीवन में रोमांस का अहसास करेंगे और अपने प्रिय को खुश रखने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. इससे आपकी लव लाइफ बहुत मजबूत होगी. शादीशुदा लोगों का गृहस्थजीवन भी अच्छा रहेगा. जीवनसाथी की सलाह लेकर कुछ काम करेंगे, तो आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. व्यापारी वर्ग अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और इसके आपको अच्छे नतीजे भी देखने को मिलेंगे. आपके व्यापार में तेजी आएगी. सप्ताह की शुरुआत में बिजनेस को लेकर कोई ट्रैवलिंग हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में एकाग्रता की कमी होगी, जिससे वे खुद को थोड़ा कमजोर महसूस कर सकते हैं, इसलिए सावधानी से काम करें.
ये भी पढ़ें : गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे, कुछ राशियों को करना पड़ सकता है संघर्ष
परिवार का माहौल ज्यादा अच्छा नहीं होगा, इसलिए आपको अपनी चिंताओं को दूर करने का समय रहते प्रयास करना होगा. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा. उन्हें अपनी पढ़ाई के अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी कोई छोटी-मोटी शारीरिक समस्या देखने को मिल सकती है, लेकिन अगर आप दिनचर्या के साथ ही भोजन में भी नियमितता बने रखेंगे तो परेशानी नहीं होगी. यात्रा करने के उद्देश्य से इस सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.
Yearly horoscope 2022 : शनि प्रधान है वर्ष 2022 शनि का प्रभाव रहेगा सभी राशि वालों पर