ETV Bharat / state

किले पर लगा निजी स्वामित्व का बोर्ड प्रशासन ने हटाया, ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर - agar news

जिले के अमरकोट किले पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने दो लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है. वहीं किले सहित इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे निजी स्वामित्व की सम्पत्ति के बोर्ड को भी हटाया गया है.

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 7:55 PM IST

आगर। अमरकोट के किले पर कुछ स्थनीय लोगों द्वारा निजी स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया गया था. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद नींद से जागे प्रशासन ने किले सहित इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे निजी स्वामित्व की सम्पत्ति के होर्डिंग्स को हटाया. वहीं किले पर कब्जा करने वाले आरोरपियो पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

किले पर लगे निजी स्वामित्व के बोर्ड को हटाया

खबर प्रसारित होने का बाद आनन-फानन में राजस्व विभाग ने टीम का गठन कर अमरकोट पहुंचे, जहां कार्रवाई करते हुए पहले इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे निजी स्वामित्व के बोर्ड को हटाया. इसके किले में पहुंचकर बाहर और अंदर लगे बोर्डों के हटाया गया. साथ ही किले के अंदर मिनार में लगाए गए लोहे के दरवाजे को भी टीम ने हटा दिया है.

कार्रवाई के बाद पंचनामा बनाकर कोटा के बुद्धीप्रकाश और मुरलीमनोहर राजपुरोहित के खिलाफ शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किए जाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके अलावा संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

आगर। अमरकोट के किले पर कुछ स्थनीय लोगों द्वारा निजी स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया गया था. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद नींद से जागे प्रशासन ने किले सहित इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे निजी स्वामित्व की सम्पत्ति के होर्डिंग्स को हटाया. वहीं किले पर कब्जा करने वाले आरोरपियो पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

किले पर लगे निजी स्वामित्व के बोर्ड को हटाया

खबर प्रसारित होने का बाद आनन-फानन में राजस्व विभाग ने टीम का गठन कर अमरकोट पहुंचे, जहां कार्रवाई करते हुए पहले इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे निजी स्वामित्व के बोर्ड को हटाया. इसके किले में पहुंचकर बाहर और अंदर लगे बोर्डों के हटाया गया. साथ ही किले के अंदर मिनार में लगाए गए लोहे के दरवाजे को भी टीम ने हटा दिया है.

कार्रवाई के बाद पंचनामा बनाकर कोटा के बुद्धीप्रकाश और मुरलीमनोहर राजपुरोहित के खिलाफ शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किए जाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके अलावा संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

Intro:आगर। अमरकोट के किले पर कोटा के मुरली मनोहर राजपुरोहित और अन्य लोगो के द्वारा कब्जा करने तथा शासकीय जमीन पर निजी स्वामित्व के होर्डिंग्स लगाने के मामले में इटीवी भारत के द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद आखिरकार प्रशासन के नुमाईंदे अमरकोट पहुंचे और किले के बाहर तथा अंदर व इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे निजी स्वामित्व की सम्पत्ति के होर्डिंग्स को हटाया। साथ ही शासकीय जमीन पर कब्जा करने के मामले में बुद्धीप्रकाश और मुरली मनोहर राजपुरोहित के विरूद्ध प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है।Body:मंगलवार को खबर चलने के बाद राजस्व विभाग के जिम्मैदारो की एक टीम हल्का पटवारी के साथ ग्राम अमरकोट पहुंची। टीम ने सबसे पहले इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे निजी स्वामित्व के बोर्ड को हटाया उसके बाद दो किलोमीटर दूर किले में पहुंचकर बाहर और अंदर लगे होर्डिंग्सो को हटाया। साथ ही किले के अंदर मिनार में लगाए गए लोहे के दरवाजे को भी टीम ने निकाल दिया। अतिक्रमण को हटाए जाने की कारवाई के बाद टीम ने मोके पर ही पंचनामा बनाकर कोटा राजस्थान के बुद्धीप्रकाश और मुरलीमनोहर राजपुरोहित के विरूद्ध शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किए जाने का प्रकरण तैयार किया हैConclusion:एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि राजस्थान के कुछ लोगो द्वारा अमरकोट के किले पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। आपके द्वारा खबर चलाए जाने के बाद मामला राजस्व पटवारी व को भेजा गया था। जांच में मोके पर अतिक्रमण पाया गया था। अमरकोट के किलें से और इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे की शासकीय जमीन से निजी स्वामित्व के होर्डिंग्स हटा दिए गए है। जिस जगह होर्डिंग्स लगे हुएं थे। शासकीय रिकार्ड में वह जमीन शासन की है। सम्बंधितो पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज किया गया है। सम्बंधितो को नोटीस देकर उनसे जवाब मांगा जाएगा।

विज्युअल- किले की जमीन पर लगा कब्जे का होर्डिंग्स हटाते हुएं।
किले के अंदर मिनार में लगाया गया दरवाया भी हटाया गया।
बाईट- मनीष जैन, एसडीएम, सुसनेर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.