आगर। कोरोना वायरस की इस जंग में लोग बढ़-चढ़कर सरकार का सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं. कोई सरकारी राहत कोष में दान दे रहा है तो कोई गरीबों को राशन और भोजन की सहायता कर रहा है. वहीं अब शहर के निजी डॉक्टरर्स मदद के लिए आगे आए हैं.
प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा 25 हजार रुपये की राशि जिला स्तरीय राहत कोष में दान की गई है. एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ. कमल गौर, डॉ. वीके सोलंकी, डॉ. बीके शर्मा, डॉ. एमके पाटीदार, डॉ. रूपेश भावसार ने राशि का चेक कलेक्टर संजय कुमार को सौंपा है.