आगर। कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुए आर्थिक संकट से उबरने के लिए जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक भी बढ़-चढ़कर कोरोना जंग में लड़ रहे योद्धाओं का साथ देने के लिए आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं और सरकार को आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं.
जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर नगर सोयतकलां छतरी कॉलोनी के रहने वाले और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पेंशनर शिक्षक विष्णु प्रसाद शर्मा ने अपने अप्रैल माह के वेतन की 30 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए 9 हजार रूपए का चेक कलेक्टर संजय कुमार को दिया हैं.
पेंशनर शर्मा ने बताया कि जब भी किसी भी प्रकार की देश में आपदा आती है, वो बढ़-चढ़कर हर प्रकार से आर्थिक सहयोग देते हैं. उन्होंने बताया कि आगे भी वह नगर में कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता करेंगे.