आगर-मालवा। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे जिले को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने सख्ती से खदेड़ना शुरू कर दिया है. इसके अलावा पुलिस अब सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है.
मंगलवार की रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश के लोगों से 21 दिनों तक घरों में रहने की अपील की है. लेकिन उसके बाद भी लोग सुसनेर में बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं, इस वजह से पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है.
सुसनेर में पुराना बस स्टैंड के पास शहर के मुख्य मार्ग पर थाना प्रभारी विवेक कानोडिया खुद हाथों में डंडा लेकर लोगों को चेतावनी दे रहे हैं. इस दौरान सड़कों पर गुजरने वाले कुछ बाइक चालकों पर पुलिस ने डंडे भी बरसाए.