मंदसौर/आगर मालवा। अयोध्या विवाद में आने वाले फैसले को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन शांति-व्यवस्था बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसके चलते मंदसौर में पुलिस प्रशासन ने सभी समुदाय के पदाधिकारियों, समाज सेवकों और जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक ली. वहीं आगर मालवा में बैठक के साथ-साथ जिला प्रशासन की पहल पर सद्भावना रैली निकाली गई. जिसमें लोगों से कोर्ट के फैसले को मानने और जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.
मंदसौर पुलिस बना रही 1500 अपराधियों की सूची
एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि जिले के करीब 1500 बदमाशों की सूची तैयार कर उन पर फैसले से पहले कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर साइबर सेल की कड़ी नजर है.
आगर मालवा में निकली सद्भावना रैली
आगर मालवा में कलेक्टर कार्यालय से लेकर छावनी झंडा चौक, नाना बाजार होते हुए विजय स्तंभ चौराहे तक सद्भावना रैली निकाली गई. जिसमें लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.