आगर मालवा। जिले में अनलॉक (UNLOCK) के बाद बाजार में दुकाने खोलने के लिए भले ही लेफ्ट-राइट (LIFT_RIGHT) के नियम बनाए गए हों, लेकिन इसके बावजूद शहर में भीड़ का नजारा वही रहता है जो सामान्य दिनों में रहता था. लोग बेवजह बाहर आकर कोविड संक्रमण का खतरा पैदा कर रहे हैं. सब्जी मंडी क्षेत्र में कुछ इसी तरह की भीड़ के नजारे दिखाई दिए.
ना सोशल डिस्टेंस, ना मास्क का उपयोग
सब्जी मंडी में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing )की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है लोगों द्वारा दुकानों पर एक साथ भीड़ की जा रही है बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए यहां गोल घेरे बनाए गए है लेकिन इन गोलो में खड़े होने का पालन कोई नहीं करता है साथ ही दुकानदार और जिम्मेदार अधिकारी भी नियमो का पालन करवाने के लिए सजग नहीं दिखाई दे रहे है.
Unlock होते ही बाजार में टूट पड़ी जनता, SDM को आया गुस्सा, बंद करवा दिए बाजार
दुकानों के बाहर लगने वाली भीड़ में से ज्यादातर लोग मास्क का उपयोग नहीं करते है कुछ लोग गमछे को मुंह पर बांधते तो है लेकिन वह भी व्यवस्थित तरीके से न बांधने के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है.