ETV Bharat / state

अधूरे सड़क निर्माण के विरोध में लोगों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, जल्द पूरा करवाने की मांग - demand to complete the road

आगर मालवा जिले के कानड़ दरवाजा क्षेत्र में लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर शनिवार को जमकर विरोध- प्रदर्शन किया, साथ ही नगर पालिका पर अधूरी सड़क बनाने का आरोप लगाया है. लोगों ने सीएमओ सीएस जाट को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है,

People submitted memorandum against incomplete road construction in aagar
लोगो ने अधूरे सड़क निर्माण के विरोध में सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:04 PM IST

आगर मालवा। जिले के कानड़ दरवाजा क्षेत्र में लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने अधूरी सड़क बनाने का आरोप लगाते हुए सीएमओ सीएस जाट को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया है.

दरअसल, कानड़ दरवाजा से मौला अली टेकरी तक डामर सड़क का निर्माण किया जाना था. लेकिन लोगों का आरोप है कि, नगर पालिका ने अधूरी सड़क बनाई है. जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के साथ प्रभावित लोग मौके पर पहुंचे. जहां लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपा. वहीं सीएमओ ने अधूरा काम पूरा करने का आश्वासन दिया है.

सीएमओ सीएस जाट का कहना है कि, अभी 600 मीटर सड़क की स्वीकृति मिली थी, इसलिए केवल 6 सौ मीटर सड़क बनाई गई है. बाकी बची सड़क बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा स्टीमेट तैयार किया गया है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही अधूरी सड़क को भी बनाया जाएगा.

आगर मालवा। जिले के कानड़ दरवाजा क्षेत्र में लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने अधूरी सड़क बनाने का आरोप लगाते हुए सीएमओ सीएस जाट को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया है.

दरअसल, कानड़ दरवाजा से मौला अली टेकरी तक डामर सड़क का निर्माण किया जाना था. लेकिन लोगों का आरोप है कि, नगर पालिका ने अधूरी सड़क बनाई है. जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के साथ प्रभावित लोग मौके पर पहुंचे. जहां लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपा. वहीं सीएमओ ने अधूरा काम पूरा करने का आश्वासन दिया है.

सीएमओ सीएस जाट का कहना है कि, अभी 600 मीटर सड़क की स्वीकृति मिली थी, इसलिए केवल 6 सौ मीटर सड़क बनाई गई है. बाकी बची सड़क बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा स्टीमेट तैयार किया गया है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही अधूरी सड़क को भी बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.