आगर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. ताकि इस फैलते संक्रमण को रोका जा सके. वहीं इस लॉकडाउन में हर चीज ठप हो चुकी है न ही कोई दुकानें खुल रहीं हैं और न ही कोई काम हो रहा है. यहां तक की मंदिरों के पट तक को बंद रखा गया है. न ही कोई शुभ काम हो रहे हैं न ही विवाह और कर्मकांड यज्ञ इत्यादि, ब्राह्मणों के द्वारा किए जाने वाला हर काम लॉकडाउन में बंद है.
ऐसे में पंडिताई करते हुए विवाह, कर्मकांड, जजमानी का कार्य करने वाले ब्राह्मण जो की गरीब वर्ग के उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर सुसनेर में गुरुवार को परशुराम पुजारी सेना के जिला अध्यक्ष सतीश नागर, ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा दादा, दिनेश व्यास और राजेश शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने रेस्ट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मनीश जैन को ज्ञापन सौंपा है.
इन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि इस वक्त मुख्यमंत्री सभी वर्ग के लोगों जैसे किसान, मजदूर, गरीब वर्ग के लोगों की सहायता कर रहे हैं. लेकिन ब्रह्माणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है, सामान्य वर्ग में आने की वजह से शासन से भी कोई योजना नहीं मिल रही है. न ही गरीबी रेखा का राशन उनको नहीं मिल रहा है, बीपीएल का कार्ड नहीं होने की वजह से वह सब इस सुविधा से वंचित है जिससे सभी गरीब वर्ग के ब्राह्मण समाज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने शासन से योजनानुसार ब्राह्मणों को भी सहायता दिए जाने की मांग की है. ताकि वह और उनका परिवार भी इस लॉकडाउन में अपने रण पोषण कर सकें.