आगर मालवा। जिले के कानड़ थाना क्षेत्र में ग्राम कोटवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. कोटवार को आवंटित की गई सरकारी भूमि पर कब्जा जमाने वाले ग्रामीणों ने कोटवार के साथ मारपीट की. पीड़ित कोटवार के साथ दर्जनों गांव के कोटवार एसपी राकेश सागर के पास पहुंचकर मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
गाजरिया गांव के कोटवार विक्रम परमार को जिला प्रशासन ने खेती के लिए 20 बीघा भूमि आवंटित किया है, इस भूमि पर पहले से ही कुछ ग्रामीण अवैध रूप से कब्जा जमाए हैं, जब विक्रम परमार कब्जा लेने पहुंचा तो ग्रामीणों ने विक्रम के साथ मारपीट शुरु कर दी. इसकी शिकायत लेकर कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष पुलिस स्टेशन पहुंचे, लेकिन वहां पर सुनवाई नहीं हुई, जिससे नाराज दर्जनों गांवों के कोटवार एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराए.
एसपी कार्यालय में कोटवारों ने एसपी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपाा है. पीड़ित कोटवार व कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम पंवार का कहना है कि शासन द्वारा आवंटित शासकीय भूमि पर जब पहुंचा तो गांव के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई है.