आगर-मालवा। लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पटवारी ने गरीबी रेखा का कूपन बनाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई मामला दर्ज कर लिया है.
मामला आगर-मालवा जिले के छायन गांव का है. यहां के पटवारी सीताराम चौहान ने फरियादी शंकरलाल से बीपीएल कूपन बनाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसमें शंकरलाल पटवारी को पांच हजार रुपए की पहली किश्त दे चुका था. दूसरी किश्त देने के लिए 14 सितंबर का दिन तय हुआ था. जिसकी भनक लगते ही लोकायुक्त ने अपना पूरा जाल बिछा दिया.
हालांकि पटवारी 14 सितंबर को पैसे लेने नहीं पहुंचा. लेकिन बाद में पटवारी की शंकरलाल से 18 सितंबर को दूसरी किश्त लिए जाने के बारे में बात हुई. फरियादी ने इस बात की सूचना लोकायुक्त को दे दी थी. जिसके बाद फरियादी ने बडौद रोड स्थित पटवारी के किराए के मकान में पांच हजार रुपए दिए और लोकायुक्त की टीम को इशारा कर दिया. लोकायुक्त टीम ने पटवारी को मौके पर ही धरदबोचा.