आगर मालवा। देश भर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े शहरों में भी प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. आगर मालवा जिले में भी प्याज की कीमत सौ रूपए किलो तक पहुंच गई है, साथ ही प्याज ने लोगों की थाली का जायका भी बिगाड़ दिया. रविवार को साप्ताहिक हाट के दौरान सब्जी मण्डी में प्याज तो नजर आई, लेकिन उसे खरीदने वाले कम ही दिखे.
प्याज की बिक्री हुई कम
दुकानदारों ने बताया कि प्याज की कीमतें बढ़ जाने की वजह से लोग प्याज कम खरीद रहे हैं. जिससे मंडी में प्याज की आवक भी कम हो रही है.
होटलों के खाने से प्याज गायब
शहर के रेस्तरां और होटलों में परोसी जाने वाली थाली से प्याज गायब होता जा रहा है. भोजनालयों में दी जाने वाले सलाद में प्याज की मात्रा लगातार कम होती जा रही है. ऐसे में दुकानदार प्याज की जगह मूली का उपयोग कर रहे हैं.