ETV Bharat / state

प्याज ने लगाई सेंचुरी, आम आदमी की पहुंच से हुआ दूर

आगर मालवा जिले में प्याज की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बाजार में प्याज 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 6:19 PM IST

onion is being sold at rs 100 per kg in the market in agar malwa
प्याज ने जड़ा शतक

आगर मालवा। देश भर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े शहरों में भी प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. आगर मालवा जिले में भी प्याज की कीमत सौ रूपए किलो तक पहुंच गई है, साथ ही प्याज ने लोगों की थाली का जायका भी बिगाड़ दिया. रविवार को साप्ताहिक हाट के दौरान सब्जी मण्डी में प्याज तो नजर आई, लेकिन उसे खरीदने वाले कम ही दिखे.

प्याज ने जड़ा शतक

प्याज की बिक्री हुई कम

दुकानदारों ने बताया कि प्याज की कीमतें बढ़ जाने की वजह से लोग प्याज कम खरीद रहे हैं. जिससे मंडी में प्याज की आवक भी कम हो रही है.

होटलों के खाने से प्याज गायब

शहर के रेस्तरां और होटलों में परोसी जाने वाली थाली से प्याज गायब होता जा रहा है. भोजनालयों में दी जाने वाले सलाद में प्याज की मात्रा लगातार कम होती जा रही है. ऐसे में दुकानदार प्याज की जगह मूली का उपयोग कर रहे हैं.

आगर मालवा। देश भर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े शहरों में भी प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. आगर मालवा जिले में भी प्याज की कीमत सौ रूपए किलो तक पहुंच गई है, साथ ही प्याज ने लोगों की थाली का जायका भी बिगाड़ दिया. रविवार को साप्ताहिक हाट के दौरान सब्जी मण्डी में प्याज तो नजर आई, लेकिन उसे खरीदने वाले कम ही दिखे.

प्याज ने जड़ा शतक

प्याज की बिक्री हुई कम

दुकानदारों ने बताया कि प्याज की कीमतें बढ़ जाने की वजह से लोग प्याज कम खरीद रहे हैं. जिससे मंडी में प्याज की आवक भी कम हो रही है.

होटलों के खाने से प्याज गायब

शहर के रेस्तरां और होटलों में परोसी जाने वाली थाली से प्याज गायब होता जा रहा है. भोजनालयों में दी जाने वाले सलाद में प्याज की मात्रा लगातार कम होती जा रही है. ऐसे में दुकानदार प्याज की जगह मूली का उपयोग कर रहे हैं.

Intro:आगर। देश भर में प्याज की कीमत आसमान छू रही है। मध्यप्रदेश के तमाम छोटे-मोटे शहरो में भी प्याज की कीमतो में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे हमारा शहर भी अछुता नहीं रहा। प्याज ने लोगो की थाली का जायका बिगाड दिया है। रविवार को साप्ताहिक हाट के दोरान सब्जी मण्डी में नया प्याज 80 से 100 रूपये किलो तक बिका। हर रोज बढते प्याज के दामों के कारण आम आदमी की प्याज से दूरी होती जा रही है। किचन से प्याज गायब हो गया है, तो वही प्रतिदिन नाश्ते में बनाए जाने वाले पोहे से भी प्याज गायब हो गया है।Body:शादी-पार्टीयो में भाेजन के अलावा सलाद के रूप में उपयोग होने वाला प्याज अब थालियों में नही दिखाई दे रहा है। प्याज के भाव सेवफल से भी अधिक होने के कारण अब इसको खरीदने में भी गृहणीयों और ग्राहको को बार-बार सोचना पड रहा है। जिस भाव मंे एक किलो प्याज बिक रहा है उतनें में तो एक समय के भोजन की सब्जी खरीदी जा सकती है। कुल मिलाकर के देश-प्रदेश के साथ शहर में बढते प्याज के दाम सीधे-सीधे आम आदमी के जेब पर असर डाल रहा है।

पोहा से गायब हो गई प्याज

पोहा जिसे लोग सुबह उठते ही नाश्ते के रूप में खाते है, लेकिन पोहा से भी व्याज गायब हो गई है, क्यों कि भाव 80 से 100 रूपये किलो है। ऐसे में अब लोगो को बिना प्याज के पोहे खाने पड रहे है।Conclusion:सलाद में प्याज के जगह मुली

यदी कही पर दाल-बाफले की पार्टी होती है तो उसमंे जाहिर सी बात है कि सलाद के रूप में प्याज अवश्य रहती है, लेकिन इन दिनो प्याज के भाव बढ जाने से भोजन की थाली से प्याज की सलाद गायब हो गई है। प्याज की जगह पर सलाद के रूप में मूली खिलाई जा रही है। शहर में 80 प्रतिशत लोग घर पर भी सलाद के रूप में प्याज की जगह मूली का उपयोग कर रहे है।

भोजनालयो पर भी नहीं मिल रही प्याज

इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडे हमारे शहर के आसपास दर्जनभर भोजनालय संचालित होते है, इन पर प्रतिदिन सुबह से शाम तक सैकडो यात्री व वाहन चालक भोजन करते है, यहां भाेजन करने वाले लोगो का कहना है कि भोजन की थाली के रेट तो वही है, लेकिन उसमें से प्याज गायब हो गई है। पुछने पर संचालको के द्वारा कहा जाता है कि प्याज बहुत महंगी हो गई है।

विजुअल- सब्जी मंडी में महंगा हुआ प्याज।
पोहे से भी गायब हो गई प्याज।

बाईट- योगेश माली, प्याज विक्रेता, सुसनेर।
Last Updated : Dec 9, 2019, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.