आगर मालवा। आगर मालवा के बडौद रोड पर ग्राम जामली के पास शनिवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. एम्बुलेंस की सहायता से मृतक और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.
दरअसल जिले के ग्राम चिपिया निवासी प्रभुलाल अपनी पत्नी, साली और बेटे को बाइक पर बैठाकर आगर की ओर आ रहा था. तभी ग्राम जामली के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में प्रभुलाल की पत्नी की मौत हो गई.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी. लेकिन उसी समय वहां से गुजर रही एक जननी वाहन से सभी को जिला अस्पताल लाया गया. वहां मौजूद लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन का पीछा भी किया. लेकिन वाहन चालक चकमा देकर फरार हो गया.