आगर-मालवा। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को थामने देश भर में किए गए लाॅकडाउन के कारण इस बार आगर जिले के सुसनेर में महावीर जयंती का पर्व कुछ अनोखे अंदाज में मनाया गया. जैन समाज के विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल की महिलाओं ने जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने के लिए 400 पैकेट तैयार कर ABVP को सौंपे.
महिला मंडल की अध्यक्ष हेमा जैन ने सभी को महावीर जयंती की शुभकमानाएं देते हुएं बताया कि कोरोना में जरूरतमंदों की मदर करने के लिए हमने महावीर जयंती पर भोजन के पैकेट बनाए हैं, ताकि हमारे शहर में कोई भी भूखा न सोए.