आगर मालवा। जिले की सुसनेर तहसील में कंठाल नदी के किनारे देवी अहिल्या बाई द्वारा स्थापित, ओंकारेश्वर मंदिर के पुजारियों ने मंदिर परिसर को बगिया का रुप देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है.
बता दें मंदिर के पुजारी दिलीप शर्मा और गोविंद शर्मा ने तीन साल की मेहनत से इस मंदिर परिसर को बगिया का रूप दिया है. मंदिर में रातरानी, शमी, मोगरा, चमेली, आम, गुलाब, मोगरा, जैसे पेड़-पौधे लगाए गए हैं. साथ ही पुजारी दिलीप शर्मा ने प्रशासन से मंदिर की जर्जर हालत सुधारने की अपील की है.