आगर मालवा। जिले में बस स्टैंड के पास रहने वाले लोगों के आशियाने तेज आंधी-तूफान और बारिश में तबाह हो गए, जहां मदद और खाने के लिए पीड़ित परिवार की महिलाएं कोतवाली थाने पहुंची जिसके बाद अधिकारियों ने उनकी सुनवाई की.
बता दें की दर्जनभर से भी ज्यादा खानाबदोश परिवार रोजगार की तलाश में बस स्टैंड के पास बसेरा बनाकर रुके हुऐ थे और लॉकडाउन के बाद इनको रोजगार न मिलने के कारण खाने का संकट पैदा हो गया, जिसके बाद वही बची-कुची कसर तेज आंधी और बारिश ने पूरी कर दी और अस्थाई घर पूरी तरह से उजड़ गए और साथ ही खाने-पीने का बचा सामान भी खराब हो गया.
वही पीड़ित परिवार की न्यादिबाई ने बताया की बारिश से हमारा घर बर्बाद हो गया है और बच्चों को खाना खिलाने का संकट खड़ा हो गया है, जिसे देखते हुए हम मदद के लिए पुलिस थाने आये हैं.