ETV Bharat / state

अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे नए ओपीडी कक्ष, लगाया जाएगा टीनशेड - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ेंगे ओपीडी कक्ष

आगर जिले के सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को सुविधा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है, रोग कल्याण समिति लगातार विकास के लिए काम कर रही है.

Agar malwa
आगर
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:18 PM IST

आगर मालवा: जिले के सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की सुविधा के लिए रोगी कल्याण समिति द्वारा लाखों रूपये की लागत से कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इसके तहत अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए नए ओपीडी कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही इस कक्ष के बाहर टीनशेड का निर्माण भी किया जाएगा. इस ओपीडी कक्ष को आधुनिक तरीके से संचालित किए जाएगा. यहां आने वाले मरीजों की पर्ची ऑनलाइन बनाए जाएंगी. यहां से मरीजों को दी जाने पर्ची भी कम्प्यूटराइज्ड रहेगी.

इसी के चलते जो मरीज अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आएंगे, उनकी जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग के पास रिकॉर्ड में ऑनलाइन दर्ज रहेगी. इन कार्यो के साथ ही अस्पताल परिसर में ही मरीजों को हरियाली युक्त वातावरण देने के लिए पौधे लगाए जाएंगे, जिसके लिए क्यारियों का निर्माण करके स्टील की रेलिंग लगाई गई है. मरीजों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वाटर कूलर भी लगाया गया है.

रोगी कल्याण समिति के प्रभारी गिरीश पांडे के अनुसार कुछ महीनों पहले क्षेत्रिय विधायक राणा विक्रम सिंह और एसडीएम मनीष जैन ने रोगी कल्याण समिति की बैठक लेकर अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधाएं बढ़ाए जाने को लेकर निर्देश दिए थे. उसके बाद लाखों रूपये की लागत से अस्पताल परिसर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. कुछ पूरे हो चुके हैं तो कुछ अंतिम चरण में हैं.

आगर मालवा: जिले के सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की सुविधा के लिए रोगी कल्याण समिति द्वारा लाखों रूपये की लागत से कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इसके तहत अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए नए ओपीडी कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही इस कक्ष के बाहर टीनशेड का निर्माण भी किया जाएगा. इस ओपीडी कक्ष को आधुनिक तरीके से संचालित किए जाएगा. यहां आने वाले मरीजों की पर्ची ऑनलाइन बनाए जाएंगी. यहां से मरीजों को दी जाने पर्ची भी कम्प्यूटराइज्ड रहेगी.

इसी के चलते जो मरीज अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आएंगे, उनकी जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग के पास रिकॉर्ड में ऑनलाइन दर्ज रहेगी. इन कार्यो के साथ ही अस्पताल परिसर में ही मरीजों को हरियाली युक्त वातावरण देने के लिए पौधे लगाए जाएंगे, जिसके लिए क्यारियों का निर्माण करके स्टील की रेलिंग लगाई गई है. मरीजों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वाटर कूलर भी लगाया गया है.

रोगी कल्याण समिति के प्रभारी गिरीश पांडे के अनुसार कुछ महीनों पहले क्षेत्रिय विधायक राणा विक्रम सिंह और एसडीएम मनीष जैन ने रोगी कल्याण समिति की बैठक लेकर अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधाएं बढ़ाए जाने को लेकर निर्देश दिए थे. उसके बाद लाखों रूपये की लागत से अस्पताल परिसर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. कुछ पूरे हो चुके हैं तो कुछ अंतिम चरण में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.