आगर मालवा। लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त करने के लिए सांसद महेंद्र सोलंकी आगर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दो विचारधारओं की लड़ाई थी.
सांसद ने लोकसभा चुनाव को धर्मयुद्ध से जोड़ते हुए कहा कि ये देश की दो शक्तियों के बीच होने वाला चुनाव था. ये लड़ाई दो-दो विचारधाराओं की लड़ाई थी. सांसद सोलंकी ने कहा कि ये लड़ाई एक सकारात्मक शक्ति और एक नकारात्मक शक्ति के बीच की थी.
उन्होंने कहा कि एक नकारात्मक शक्ति जो इस देश में भारत माता की जय नहीं बोलती और भारत तेरे टुकड़े होंगे वाले नारे लगाने वालों का समर्थन करती है, जबकि दूसरी ओर सकारात्मक शक्ति है, जो बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मसात की जाती है. जो भारत की एकता-अखंडता और सुरक्षा के लिए काम करते हैं.
महेंद्र सोलंकी ने कहा कि देश के चुनाव ने आगे बढ़ते-बढ़ते कब धर्मयुद्ध का रूप ले लिया, किसी को पता तक नहीं चला. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धर्म का साथ देते हुए एकता, अखंडता और सुरक्षा को सुनिश्चित कर मोदी का साथ दिया. इस दौरान महेंद्र सोलंकी ने कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाकर उनका आभार व्यक्त किया और इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया. क्षेत्रिय विधायक मनोहर ऊंटवाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.