ETV Bharat / state

कोरोना टीकाकरण में लापरवाही, अपात्र लोगों को लगाया टीका

कोरोना टीकाकरण में लापरवाही की घटना सामने आई है. बडौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग ने दो अपात्र लोगों का टीकाकरण कर दिया. इस बात को टीकाकरण अधिकारी ने भी स्विकारा है.

Vaccination of two ineligible people
दो अपात्र लोगों का टीकाकरण
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 11:07 PM IST

आगर। कोरोना की दूसरी लहर ने देश भर में फिर से चिंता खड़ी कर दी है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है. लेकिन सरकार के योजनाबद्ध टीकाकरण कार्यक्रम को कुछ लोग धता बताते हुए अपात्र लोगों का टीकाकरण कर रहें हैं. ऐसी ही घोर लापरवाही आगर मालवा जिले में सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का महकमा जांच में जुट गया है.

  • सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

बडौद के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर युवक ललित राजावत और आगर मालवा जिला चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र में एक युवक जो कि दोनों ही 45 वर्ष से कम उम्र के हैं. इन दोनों को कोविड-19 के टीके लगाए. टिके लगवाते हुए इनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ विभाग के जवाबदार अधिकारी जांच में जुट गए हैं. हालाकिं इनके अलावा और भी कई अपात्र लोग हैं जिन्हें कोविड 19 के टीके लगा दिए गए हैं.

ग्वालियर के बाद मुरैना में नंबर ने बिगाड़ा टीकाकरण का 'गेम'

  • 45 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को नहीं लग सकता टीका

मामला संज्ञान में आने के बाद जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने इसको स्वीकार करते हुए कहा कि 45 वर्ष से कम उम्र के 2 लोगों को टिके लगाए गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

  • सोशल डिस्टनसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

टीकाकरण केंद्र पर ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है. वैक्सीनेशन के लिए कतार में लगे लोग एक दुसरे के करीब बैठे है. खुद वैक्सीनेशन कार्य में लगे स्वास्थकर्मी भी बिना मास्क लगाए अपना कार्य कर रहे है.

आगर। कोरोना की दूसरी लहर ने देश भर में फिर से चिंता खड़ी कर दी है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है. लेकिन सरकार के योजनाबद्ध टीकाकरण कार्यक्रम को कुछ लोग धता बताते हुए अपात्र लोगों का टीकाकरण कर रहें हैं. ऐसी ही घोर लापरवाही आगर मालवा जिले में सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का महकमा जांच में जुट गया है.

  • सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

बडौद के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर युवक ललित राजावत और आगर मालवा जिला चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र में एक युवक जो कि दोनों ही 45 वर्ष से कम उम्र के हैं. इन दोनों को कोविड-19 के टीके लगाए. टिके लगवाते हुए इनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ विभाग के जवाबदार अधिकारी जांच में जुट गए हैं. हालाकिं इनके अलावा और भी कई अपात्र लोग हैं जिन्हें कोविड 19 के टीके लगा दिए गए हैं.

ग्वालियर के बाद मुरैना में नंबर ने बिगाड़ा टीकाकरण का 'गेम'

  • 45 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को नहीं लग सकता टीका

मामला संज्ञान में आने के बाद जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने इसको स्वीकार करते हुए कहा कि 45 वर्ष से कम उम्र के 2 लोगों को टिके लगाए गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

  • सोशल डिस्टनसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

टीकाकरण केंद्र पर ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है. वैक्सीनेशन के लिए कतार में लगे लोग एक दुसरे के करीब बैठे है. खुद वैक्सीनेशन कार्य में लगे स्वास्थकर्मी भी बिना मास्क लगाए अपना कार्य कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.