ETV Bharat / state

आज भी श्रद्धा का केंद्र है अतिप्राचीन नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, देवी अहिल्याबाई ने कराई थी स्थापना - नीलकंठेश्वर मंदिर

आगर-मालवा में सुसनेर से तीन किलोमीटर दूर एक ऐसा अतिप्राचीन महादेव मंदिर हैं, जिसकी स्थापना देवी अहिल्याबाई ने कराई थी. प्राकृतिक सुंदरता के बीच इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है.

neelkantheshwar temple
नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 8:32 AM IST

आगर-मालवा। सुसनेर में इंदौर-कोटा राजमार्ग से करीब तीन किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में भोलेनाथ का अति प्राचीन मंदिर है. श्रावण मास के चलते इन दिनों महादेव का ये नीलकंठेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना है. कहा जाता है कि इंदौर रियासत की महारानी देवी अहिल्याबाई ने इस मंदिर की स्थापना कराई थी. प्राकृतिक सुंदरता के बीच इस मंदिर में आने वाले हर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. सुसनेर से तीन किलोमीटर दूर मोरूखेड़ी गांव की प्राकृतिक वादियों के बीच स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के पास ही एक झरना है, जिसे क्षेत्रवासी आकली की धरड़ नाम से जानते हैं. हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं.

अतिप्राचीन नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर

पुष्पों का श्रृंगार मोह रहा भक्तों का मन

पूरे श्रावण मास मंदिर में रोजाना नीलकंठेश्वर महादेव का महारूद्राभिषेक करने के बाद पुजारी कनेर के पीले फूलों से महादेव का आकर्षक श्रृंगार करते हैं, जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है. पुष्पों से किया गया ये श्रृंगार बहुत ही सुंदर और आकर्षक होता है, जो यहां आने वाले भक्तों का मनमोह लेता है. अतिप्राचीन इस मंदिर में ग्राम आकली ओर लटुरी गुर्जर के मोहनलाल सहित चार व्यक्तियों द्वारा पिछले 18 सालों से निशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं. वे मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के ठरहने और भोजन-पानी की सेवा में मदद करते हैं. इसके अलावा उन्होंने मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा भी लिया है.

neelkantheshwar temple
पुष्पों का मनमोहक श्रृंगार

18 लाख की लागत से हुआ मंदिर का जीर्णोद्धार
देवी अहिल्याबाई द्वारा स्थापित इस मंदिर का जीर्णोद्धार पूर्व विधायक संतोष जोशी ने कराया था. जानकारी के मुताबिक पर्यटन विभाग ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत की थी. जीर्णोद्धार के बाद मंदिर ने एक नया रूप ले लिया है. मंदिर में धर्मशाला का निर्माण भी कराया गया है, जहां श्रृद्धालु अपने परिवार के साथ पिकनिक जैसे आयोजन भी करते हैं. यही कारण है कि आज यह मंदिर एक पिकनिक स्पॉट बना हुआ है.

neelkantheshwar temple
नीलकंठेश्वर मंदिर

आस्था जगाने वाले गुरूजी की लगी है प्रतिमा
इस मंदिर के प्रति क्षेत्रवासीयो में आस्था जगाने वाले गुरूजी चतुर्भुज दीक्षित की प्रतिमा भी मंदिर परिसर में लगी है. 1992 में गुरूजी का मंदिर में आगमन हुआ था, उस समय मंदिर जीर्णशीर्ण हालत में था. गुरूजी ने आसपास के सभी गांवों में भ्रमण कर मंदिर के प्रति गहरी आस्था जगाई थी. उसके बाद से ही इस मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है.

neelkantheshwar temple
हुआ है मंदिर का जीर्णोद्धार

आगर-मालवा। सुसनेर में इंदौर-कोटा राजमार्ग से करीब तीन किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में भोलेनाथ का अति प्राचीन मंदिर है. श्रावण मास के चलते इन दिनों महादेव का ये नीलकंठेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना है. कहा जाता है कि इंदौर रियासत की महारानी देवी अहिल्याबाई ने इस मंदिर की स्थापना कराई थी. प्राकृतिक सुंदरता के बीच इस मंदिर में आने वाले हर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. सुसनेर से तीन किलोमीटर दूर मोरूखेड़ी गांव की प्राकृतिक वादियों के बीच स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के पास ही एक झरना है, जिसे क्षेत्रवासी आकली की धरड़ नाम से जानते हैं. हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं.

अतिप्राचीन नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर

पुष्पों का श्रृंगार मोह रहा भक्तों का मन

पूरे श्रावण मास मंदिर में रोजाना नीलकंठेश्वर महादेव का महारूद्राभिषेक करने के बाद पुजारी कनेर के पीले फूलों से महादेव का आकर्षक श्रृंगार करते हैं, जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है. पुष्पों से किया गया ये श्रृंगार बहुत ही सुंदर और आकर्षक होता है, जो यहां आने वाले भक्तों का मनमोह लेता है. अतिप्राचीन इस मंदिर में ग्राम आकली ओर लटुरी गुर्जर के मोहनलाल सहित चार व्यक्तियों द्वारा पिछले 18 सालों से निशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं. वे मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के ठरहने और भोजन-पानी की सेवा में मदद करते हैं. इसके अलावा उन्होंने मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा भी लिया है.

neelkantheshwar temple
पुष्पों का मनमोहक श्रृंगार

18 लाख की लागत से हुआ मंदिर का जीर्णोद्धार
देवी अहिल्याबाई द्वारा स्थापित इस मंदिर का जीर्णोद्धार पूर्व विधायक संतोष जोशी ने कराया था. जानकारी के मुताबिक पर्यटन विभाग ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत की थी. जीर्णोद्धार के बाद मंदिर ने एक नया रूप ले लिया है. मंदिर में धर्मशाला का निर्माण भी कराया गया है, जहां श्रृद्धालु अपने परिवार के साथ पिकनिक जैसे आयोजन भी करते हैं. यही कारण है कि आज यह मंदिर एक पिकनिक स्पॉट बना हुआ है.

neelkantheshwar temple
नीलकंठेश्वर मंदिर

आस्था जगाने वाले गुरूजी की लगी है प्रतिमा
इस मंदिर के प्रति क्षेत्रवासीयो में आस्था जगाने वाले गुरूजी चतुर्भुज दीक्षित की प्रतिमा भी मंदिर परिसर में लगी है. 1992 में गुरूजी का मंदिर में आगमन हुआ था, उस समय मंदिर जीर्णशीर्ण हालत में था. गुरूजी ने आसपास के सभी गांवों में भ्रमण कर मंदिर के प्रति गहरी आस्था जगाई थी. उसके बाद से ही इस मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है.

neelkantheshwar temple
हुआ है मंदिर का जीर्णोद्धार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.