ETV Bharat / state

आगर: खैरीया के पास पाइप लाइन की खुदाई में मिला रहस्यमयी गुफा का मुहाना - Cave archaeological

आगर जिले में कुंडालिया बांध का पानी ग्रामों में पहुंचाने के लिए पाइप लाइन की खुदाई की जा रही है. इसी दौरान ग्राम खैरीया में टेकरी में से एक गुफा मिली है, जिसे देखने के लिए आस पास के ग्रामीणों का आना जाना लगा हुआ है. वहीं प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Cave found in agar while digging
पाइप लाइन की खुदाई में मिली गुफा
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:57 PM IST

आगर मालवा। सुसनेर के पास कुंडालिया बांध के पानी से सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में पाइप लाइन के लिए एलएनटी कंपनी द्वारा खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा है. इसी खुदाई के दौरान ग्राम खैरीया से उत्तर दिशा की ओर करीब डेढ़ किलोमीटर पर टेकरी में से एक गुफा निकली है.

Cave found in agar while digging
पाइप लाइन की खुदाई में मिली गुफा

यह टेकरी जमीन से 30 से 40 फीट तक ऊंची है. जिसमें एक छोटा सा मंदिर भी है. गुफा निकलने की खबर के बाद ग्राम खैरीया के आसपास के गांव इकलेरा, अंतरालिया, गुजरखेडी, कजलास सहित कई अन्य ग्रामीण इलाकों के लोग इस जगह को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. ग्राम खैरीया के गोवर्धन यादव, कमल, दिनेश मुंशी और अंतरालिया के ग्रामीण जगदीश पाटीदार ने बताया कि यह गुफा शुरुआत में संकरी है, लेकिन अंदर जाकर इसकी चौड़ाई बढ़ रही है. ज्यादा दूरी तक इसके अंदर जा पाना संभव नहीं है. गुफा की जानकारी ग्रामीणों को भी दो दिन पहले ही लगी है, जिसके बाद से यहां ग्रामीणों का आना-जाना लगा हुआ है.

ग्रामीणों के द्वारा गुफा के अंदर जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. वहीं कुछ अंधविश्वासी ग्रामीण इस गुफा के मुहाने पर अगरबत्तियां भी लगा रहे हैं. गुफा पुरातात्विक महत्व की है या नहीं, इस गुफा की लंबाई- चौड़ाई कितनी है, या फिर यह वास्तव में गुफा भी है या नहीं, यह तो प्रशासन की जांच में ही पता चल पाएगा. लेकिन अभी तक प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कोई भनक नहीं है.

आगर मालवा। सुसनेर के पास कुंडालिया बांध के पानी से सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में पाइप लाइन के लिए एलएनटी कंपनी द्वारा खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा है. इसी खुदाई के दौरान ग्राम खैरीया से उत्तर दिशा की ओर करीब डेढ़ किलोमीटर पर टेकरी में से एक गुफा निकली है.

Cave found in agar while digging
पाइप लाइन की खुदाई में मिली गुफा

यह टेकरी जमीन से 30 से 40 फीट तक ऊंची है. जिसमें एक छोटा सा मंदिर भी है. गुफा निकलने की खबर के बाद ग्राम खैरीया के आसपास के गांव इकलेरा, अंतरालिया, गुजरखेडी, कजलास सहित कई अन्य ग्रामीण इलाकों के लोग इस जगह को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. ग्राम खैरीया के गोवर्धन यादव, कमल, दिनेश मुंशी और अंतरालिया के ग्रामीण जगदीश पाटीदार ने बताया कि यह गुफा शुरुआत में संकरी है, लेकिन अंदर जाकर इसकी चौड़ाई बढ़ रही है. ज्यादा दूरी तक इसके अंदर जा पाना संभव नहीं है. गुफा की जानकारी ग्रामीणों को भी दो दिन पहले ही लगी है, जिसके बाद से यहां ग्रामीणों का आना-जाना लगा हुआ है.

ग्रामीणों के द्वारा गुफा के अंदर जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. वहीं कुछ अंधविश्वासी ग्रामीण इस गुफा के मुहाने पर अगरबत्तियां भी लगा रहे हैं. गुफा पुरातात्विक महत्व की है या नहीं, इस गुफा की लंबाई- चौड़ाई कितनी है, या फिर यह वास्तव में गुफा भी है या नहीं, यह तो प्रशासन की जांच में ही पता चल पाएगा. लेकिन अभी तक प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कोई भनक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.