आगर मालवा। मोतीसागर तालाब किनारे स्थित दोनों मुक्तिधाम के कायाकल्प करने की तैयारी है. बम्बई घाट स्थित मुख्य मुक्तिधाम स्थल पर करीब 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कमरे, बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं, वहीं नाव घाट पर स्थित मुक्तिधाम पर भी 50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न काम नगर पालिका द्वारा कराए जाने हैं. इसकी शुरुआत होने के साथ ही ठेकेदार को लेआउट भी दे दिया गया है.
दरअसल, मोतीसागर तालाब के किनारे बम्बई घाट पर स्थित मुख्य मुक्तिधाम परिसर में सालों से विकास कार्यों की जरूरत थी. यहां पर न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही स्नानागार आदि बने हुए थे. लेकिन अब नगर पालिका यहां स्नानागार बनाएगी. परिसर को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्रीवॉल निर्माण के साथ ही प्रवेश द्वार बनाया जाएगा और लोगों के बैठने के लिए छायादार टीनशेड भी लगाए जाएंगा. इसी तरह नाव घाट पर स्थित मुक्तिधाम पर भी व्यवस्थाओं की काफी कमी थी. इस मुक्तिधाम पर भी 50 लाख रुपये की लागत से स्नानागार, एक हाल व टीनशेड का निर्माण कराया जाएगा.
नगर पालिका द्वारा मुक्तिधाम परिसर में बारिश के दिनों में एक बगीचा भी स्थापित किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा हरे-भरे पेड़-पौधे लगाए जायेंगे. नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू जायसवाल ने बताया कि तालाब किनारे स्थित दोनों मुक्तिधाम स्थलों को विकसित किया जा रहा है. करीब 1 करोड़ से अधिक की लागत से निर्माण कार्य आरंभ किये जा चुके है. जल्द ही विकास कार्य दिखने लगेगा.