आगर मालवा। सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने सोमवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कोरोना वायरस को लेकर जिले में की गई तैयारियों की जानकारी ली. कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई. बैठक में विधायक सुसनेर विक्रम सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम और आम जनता के बचाव को लेकर कदम उठाए जा रहें. आमजन से सोशल डिस्टेसिंग के मापदण्डों का पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है. मरीजों के जांच कर उनके सैम्पल लेने, जरूरतमंदों और प्रवासी लोगों को भोजन वितरण करने सहित अन्य अलग-अलग कार्याें के लिए टीमों का गठन किया गया है. लोगों को जरूरी सामग्री डोर-टू-डोर मुहैया करवाई जा रही है. जिन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले हैं, उन्हें 0.5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले एरिया को कंटेनमेंट घोषित किया गया है तथा सभी घरों के सदस्यों को होम आइसोलेशन कर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरन्तर सर्वें किया जा रहा है.