भोपाल। सीएम शिवराज ने अपने निवास से ऑनलाइन आगर जिले की समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे भी मौजूद थीं. बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18 हजार 8 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 94 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसी तरह ग्रामीण इलाके में 13 हजार आवास स्वीकृत हुए थे, इसमें से भी 97 फीसदी का काम पूरा हो चुका है. सीएम ने इसके लिए अधिकारियों को बधाई दी है.
पीएम आवास शहरी की गति धीमी : जिले में पीएम आवास शहरी की धीमी गति को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई. सीएम ने कहा कि इसके लिए 10 हजार 245 आवास स्वीकृत हुए थे, लेकिन अभी तक 6 हजार 42 ही पूर्ण हो पाए. सीएम ने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए. बैठक में सीएम ने जलजीवन मिशन में कलेक्टर से पूछा कि काम की गुणवत्ता और रेस्टोरेशन का काम हो रहा है कि नहीं. सीएम ने कहा कि कलेक्टर साहब आप इसकी समीक्षा करते हो कि नहीं. सीएम ने जल जीवन मिशन के तहत सुसरेन नगर में पाइप लाइन की गुणवत्ता की शिकायत को दूर करने के निर्देश दिए.
CM शिवराज ने उज्जैन में ली समीक्षा बैठक, श्री महाकाल लोक के सेकेंड फेस में होंगे ये काम
26 जनवरी को अमृत सरोवर का कार्यक्रम करें : सीएम ने जिले में अमृत सरोवर के कामों में तेजी लाने और इसे मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि इसके 96 काम स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 50 काम पूरे हुए हैं. सीएम ने कहा कि इसके काम प्रधानमंत्री की कल्पना के अनुसार होने चाहिए. 26 जनवरी को अमृत सरोवर में कार्यक्रम करना भी सुनिश्चित करें. राशन वितरण की कलेक्टर समीक्षा करें. सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर को राशन वितरण की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए. सीएम ने कलेक्टर से कहा कि चावल की जब्ती के चार प्रकरण आए हैं, इस मामले में क्या कार्रवाई की गई. सीएम ने कलेक्टर से कहा कि इस तरह की गड़बड़ी फिर न हो, इसलिए आप खुद इसकी समीक्षा करें.