आगर मालवा। आगर मालवा से बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. इससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. ऊंटवाल की मौत पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा ने कहा कि हमने एक बड़े नेता को खो दिया है. मनोहर ऊंटवाल की मौत क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी एक बड़ी क्षति है. ऊंटवाल एक नेता होने के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्ति भी थे, जिनका लोगों से सीधा जुड़ाव था.
वहीं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि उनके निधन की सूचना से स्तब्ध हूं. ऊंटवाल द्वारा किए गए कार्यों को क्षेत्र की जनता हमेशा याद रखेगी. हमने एक बड़ा चेहरा खो दिया है.
बता दें कि शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान से इंदौर लाया जाएगा. इसके बाद सड़क मार्ग से आगर लाया जाएगा, जहां पुरानी कृषि उपज मंडी में लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सीधे उनके निवास अलोट ले जाया जाएगा, जहां शुक्रवार को सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.