ETV Bharat / state

कुत्तों के काटने से बंदर की मौत, समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार

आगर मालवा के सुसनेर में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीते दिन कुछ कुत्तों ने एक बंदर को अपना निशाना बना लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद कुछ समाजसेवियों ने बंदर का अंतिम संस्कार किया.

monkey's funeral
बंदर का अंतिम संस्कार करते समाजसेवी
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:47 PM IST

आगर। जिले के सुसनेर में शनिवार की सुबह डाक बंगला रोड पर अपने पूरे झुंड के साथ गुजर रहा एक बंदर 20 से भी अधिक कुत्तों का शिकार हो गया. कुत्तों ने बंदर को अकेले में देखकर के इस पर हमला कर दिया. सभी कुत्तों ने बंदर को इतना नोच डाला कि उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस दौरान शहर के कुछ समाजसेवियों ने बंदर को मुक्तिधाम लेकर के अंतिम संस्कार किया.

बंदर की मौत

डाक बंगला क्षेत्र में ही रहने वाले युवा समाजसेवी लखन भावसार, मुरली पडियार और राकेश बिकुनदिया सुबह के समय मार्निंग वॉक के लिए जा रहे थे. तभी डाक बंगला रोड से गुजरते वक्त उन्होंने यह घटना होते देखी. जिसके बाद उन्होंने उन 20 से भी अधिक कुत्तों को भगा तो दिया लेकिन वो बंदर को नहीं बचा पाये. कुत्तों ने बंदर को इतना नोच डाला था कि उसकी मौत हो चुकी थी. उसके बाद इन तीनों ने अंत्येष्टि की सामग्री इकठ्ठी कर कर बंदर को मुक्तिधाम ले जाकर के विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार किया है.

ये हादसा नगर परिषद की लापरवाही के कारण हुआ है. पूरे शहर में कुत्तों की संख्या बढती हा रही है. जो आए दिन कभी गाय के बछड़ों को तो कभी बंदरों और अन्य पशुओं को अपना शिकार बना रहे हैं. इसको लेकर कई बार नगर परिषद से शिकायत भी की गई कि शहर के कुत्तों को पकड़कर के कही ओर भेजा जाए. लेकिन परिषद ने अभी तक इस और ध्यान नहीं दिया.

आगर। जिले के सुसनेर में शनिवार की सुबह डाक बंगला रोड पर अपने पूरे झुंड के साथ गुजर रहा एक बंदर 20 से भी अधिक कुत्तों का शिकार हो गया. कुत्तों ने बंदर को अकेले में देखकर के इस पर हमला कर दिया. सभी कुत्तों ने बंदर को इतना नोच डाला कि उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस दौरान शहर के कुछ समाजसेवियों ने बंदर को मुक्तिधाम लेकर के अंतिम संस्कार किया.

बंदर की मौत

डाक बंगला क्षेत्र में ही रहने वाले युवा समाजसेवी लखन भावसार, मुरली पडियार और राकेश बिकुनदिया सुबह के समय मार्निंग वॉक के लिए जा रहे थे. तभी डाक बंगला रोड से गुजरते वक्त उन्होंने यह घटना होते देखी. जिसके बाद उन्होंने उन 20 से भी अधिक कुत्तों को भगा तो दिया लेकिन वो बंदर को नहीं बचा पाये. कुत्तों ने बंदर को इतना नोच डाला था कि उसकी मौत हो चुकी थी. उसके बाद इन तीनों ने अंत्येष्टि की सामग्री इकठ्ठी कर कर बंदर को मुक्तिधाम ले जाकर के विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार किया है.

ये हादसा नगर परिषद की लापरवाही के कारण हुआ है. पूरे शहर में कुत्तों की संख्या बढती हा रही है. जो आए दिन कभी गाय के बछड़ों को तो कभी बंदरों और अन्य पशुओं को अपना शिकार बना रहे हैं. इसको लेकर कई बार नगर परिषद से शिकायत भी की गई कि शहर के कुत्तों को पकड़कर के कही ओर भेजा जाए. लेकिन परिषद ने अभी तक इस और ध्यान नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.