आगर मालवा। उत्तर प्रदेश में ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश पुलिस ने आगर मालवा से हिरासत में लिया है. भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने ये कार्रवाई की है. मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि विजय मिश्रा को यूपी ले जाने के लिए भदोही पुलिस की टीम रवाना हो गई है.
एक दिन पहले ही विजय मिश्रा ने अपने व अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो जारी किया था. विधायक का आरोप है कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने विधायक के बयान को असत्य और निराधार बताया है.
एसपी ने बताया कि विजय मिश्रा, उनकी पत्नी और बेटे पर उनके एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें 2017 विधाानसभा चुनाव में निषाद पार्टी की टिकट पर विजय मिश्रा ने चुनाव जीता था.
![Nishad Party MLA Vijay Mishra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8414964_viajym.jpeg)
ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के टिकट पर विजय मिश्रा चौथी बार विधायक बने हैं. इसके पहले तीन बार वो सपा से चुनाव जीत चुके हैं.