आगर-मालवा। जिले के सुसनेर के सोयत रोड स्थित हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर मंदिर समिति ने सुसनेर एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही बताया कि मंदिर की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर पक्की दुकान बना ली है, जिसके चलते मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम करने के लिए कोई जमीन नहीं बची है. जिसे जल्द से जल्द हटाया जाए.
दरअसल इस हनुमान मंदिर में पहले एक बाबाजी रहते थे, उनका कोई नहीं होने के कारण समिति ने उनके रहने के लिए एक झोपड़ी बना दी थी. कुछ साल पहले उनका निधन हो गया है. जिसके बाद कुछ सोंधिया समाज के लोगों ने अपने आप उनका परिजन बताते हुए हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण करना शुरु कर दिया. वहीं तीन से चार दुकानों का निर्माण करके उन्हें किराए पर दे दिया है. इस वजह से मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
समिति के भगवती प्रसाद ने एसडीएम से कहा कि पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रशासन चला रही है, इसके मद्देनजर सोयत रोड पर स्थित हनुमान मंदिर को भी अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाए, जिससे मंदिर परिसर सुरक्षित हो सके. इस बारे में एसडीएम मनीष जैन ने कहा कि अगर सोयत रोड पर चिंताहरण हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण पाया जाता है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.