ETV Bharat / state

कोतवाली परिसर में धर्मगुरुओं की बैठक, लोगों को समझाने की अपील - Meeting of religious leaders

आगर मालवा पुलिस प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. जिसमें सभी से लॉकडाउन का पालन करने और करवाने की अपील की गई है.

Meeting of religious leaders held in Kotwali campus
कोतवाली परिसर में धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 2:55 PM IST

आगर मालवा। एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है. वहीं कुछ लोग धर्म के नाम पर इस महामारी को फैलाने का कारण बने हुए हैं. इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस दौरान सभी से लॉकडाउन का पालन करने और करवाने की अपील की गई है.

सीएसपी ज्योति उमठ ने सभी धर्मगुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस नामक महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे समय में सभी के सहयोग से इस लड़ाई में जीत हासिल होगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई कोरोना संदिग्ध के बारे में पता चलता है तो तत्काल प्रशासन को सूचना दे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

बैठक में मौजूद काजी वसिउद्दीन ने कहा कि उन्होंने सभी समय की नमाज पर भीड़ न करने की अपील की है. वहीं शुक्रवार को होने वाली विशेष नमाज को अपने घरों में ही अदा करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा बैठक में अलग-अलग मंदिरों के पुजारी भी शामिल हुए. जिन्होंने बताया कि मंदिरों में केवल एक ही व्यक्ति द्वारा समयानुसार आरती की जा रही है. बाकी पूरे समय मंदिर के पट बन्द रखे जा रहे है.

आगर मालवा। एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है. वहीं कुछ लोग धर्म के नाम पर इस महामारी को फैलाने का कारण बने हुए हैं. इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस दौरान सभी से लॉकडाउन का पालन करने और करवाने की अपील की गई है.

सीएसपी ज्योति उमठ ने सभी धर्मगुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस नामक महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे समय में सभी के सहयोग से इस लड़ाई में जीत हासिल होगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई कोरोना संदिग्ध के बारे में पता चलता है तो तत्काल प्रशासन को सूचना दे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

बैठक में मौजूद काजी वसिउद्दीन ने कहा कि उन्होंने सभी समय की नमाज पर भीड़ न करने की अपील की है. वहीं शुक्रवार को होने वाली विशेष नमाज को अपने घरों में ही अदा करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा बैठक में अलग-अलग मंदिरों के पुजारी भी शामिल हुए. जिन्होंने बताया कि मंदिरों में केवल एक ही व्यक्ति द्वारा समयानुसार आरती की जा रही है. बाकी पूरे समय मंदिर के पट बन्द रखे जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.