ETV Bharat / state

शहर में मौजूद हैं कई जर्जर भवन, फिर भी प्रशासन कर रहा बड़े हादसे का इंतजार

शहर में कई ऐसे जर्जर मकान हैं जो कभी भी गिर सकते हैं लेकिन प्रशासन इन मकानों पर ध्यान नहीं दे रहा है.

शहर में मौजूद हैं कई जर्जर भवन
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:35 AM IST

आगर मालवा। शहर में कई जर्जर भवन मौजूद हैं जो कभी भी किसी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं, नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें जमीदोंज करने की बात भी कही जाती है, शहर में वर्षों पुराने हो चुके कई भवन खुले रूप से हादसों को आमंत्रण देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शहर में कई जर्जर भवन मौजूद जो बन सकते हैं दुर्घटना का कारण


बता दें कि शहर के छावनी, लक्ष्मणपूरा क्षेत्र, दरवाजा बाहर, अयोध्याबस्ति सहित अन्य क्षेत्रों में अनेक जर्जर भवन हैं जो काफी पुराने हो चुके हैं ,कई भवनों को तो विभागीय स्तर पर भी खतरनाक घोषित कर दिया गया है, पर प्रशासन ने इन भवनों को जामीदोंज करने की जरूरत तक महसूस नहीं की.


वहीं राजारजवाड़ो तथा अंग्रेजों के जमाने में निर्मित किये गए शहर में ऐसे अनेक भवन हैं जो कि पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, कुछ तो शासन के अधीन है और कुछ निजी संपत्ति के रूप में मौजूद है, इतना ही नहीं जीर्ण-शीर्ण हुए कुछ भवनों में स्कूल तक संचालित किए जा रहे है और कुछ भवनों में कोई न कोई परिवार रह रहा है.


नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बताया कि शहर में कई जर्जर मकान है उन्हें हटाने के लिए सूचना पत्र दिया गया है, एक बार और अमले को भेजकर उन्हें हटाने के लिए नोटिस दिया जाएगा, यदि संबंधित लोग नही मानते है तो नगर पालिका द्वारा ऐसे जर्जर मकानों को जमीदोंज किया जाएगा.

आगर मालवा। शहर में कई जर्जर भवन मौजूद हैं जो कभी भी किसी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं, नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें जमीदोंज करने की बात भी कही जाती है, शहर में वर्षों पुराने हो चुके कई भवन खुले रूप से हादसों को आमंत्रण देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शहर में कई जर्जर भवन मौजूद जो बन सकते हैं दुर्घटना का कारण


बता दें कि शहर के छावनी, लक्ष्मणपूरा क्षेत्र, दरवाजा बाहर, अयोध्याबस्ति सहित अन्य क्षेत्रों में अनेक जर्जर भवन हैं जो काफी पुराने हो चुके हैं ,कई भवनों को तो विभागीय स्तर पर भी खतरनाक घोषित कर दिया गया है, पर प्रशासन ने इन भवनों को जामीदोंज करने की जरूरत तक महसूस नहीं की.


वहीं राजारजवाड़ो तथा अंग्रेजों के जमाने में निर्मित किये गए शहर में ऐसे अनेक भवन हैं जो कि पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, कुछ तो शासन के अधीन है और कुछ निजी संपत्ति के रूप में मौजूद है, इतना ही नहीं जीर्ण-शीर्ण हुए कुछ भवनों में स्कूल तक संचालित किए जा रहे है और कुछ भवनों में कोई न कोई परिवार रह रहा है.


नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बताया कि शहर में कई जर्जर मकान है उन्हें हटाने के लिए सूचना पत्र दिया गया है, एक बार और अमले को भेजकर उन्हें हटाने के लिए नोटिस दिया जाएगा, यदि संबंधित लोग नही मानते है तो नगर पालिका द्वारा ऐसे जर्जर मकानों को जमीदोंज किया जाएगा.

Intro:आगर मालवा
--- शहर में अनेको जीर्ण-शीर्ण भवन मौजूद है जो कभी भी किसी भयावह दुर्घटना का कारण बन सकते है। नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें जमीदोंज करने की बात भी कही जाती है लेकिन धरातल पर कभी ऐसा होता हुआ दिखाई नही दिया। नगर पालिका को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। शहर में वर्षो पुराने हो चुके कई भवन खुले रूप से हादसों को आमंत्रित करते हुवे दिखाई दे रहे है।


Body:बता दे कि शहर के छावनी, लक्ष्मणपूरा क्षेत्र, दरवाजा बाहर, अयोध्याबस्ति सहित अन्य क्षेत्रों में अनेक जीर्ण-शीर्ण भवन है जो काफी जर्जर अवस्था मे है। कई भवनों को विभागीय स्तर पर खतरनाक घोषित कर दिया गया है पर स्थानीय प्रशासन ने इन भवनों को जामीदोंज करने की जरूरत तक महसूस नही की।
वही राजारजवाड़ो तथा अंग्रेजी हुक्मरानों द्वारा निर्मित किये गए शहर में ऐसे अनेक भवन है जो कि पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके है। कुछ तो शासन के अधीन है और कुछ निजी संपत्ति के रूप में मौजूद है। इतन ही नही जीर्ण-शीर्ण हुवे कुछ भवनों में स्कूल तक संचालित किए जा रहे है तो कुछ भवनों में कोई न कोई परिवार निवासरत है। खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके यह भवन किसी दिन बड़ी जनहानि का कारण बन सकते है।


Conclusion:नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बताया कि शहर में कई जर्जर मकान है उन्हें हटाने के लिए सूचना पत्र दिया गया है। एक बार और अमले को भेजकर उन्हें हटाने के लिए नोटिस दिया जाएगा यदि संबंधित लोग नही मानते है तो नगर पालिका द्वारा ऐसे जर्जर मकानों को जमीदोंज किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.