आगर-मालवा। यूं तो विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए दुनिया भर के लोग अपने-अपने तरीके से काम करते हैं, लेकिन आगर जिले के आमला गांव में रहने वाले महंत राधे पुरी की तपस्या कई मायनों में अनोखी है. वे पिछले पिछले आठ सालों से अपने दाएं हाथ को उपर उठाकर विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए तप कर रहे हैं.
महंत 2011 से अपने दायें हाथ को इसी तरह उपर उठाए हुए हैं. हर समय हाथ ऊपर रहने के चलते उनकी अंगुलियों के नाखून बढ़कर लटकने लगे हैं, बावजूद इसके उनके तपस्या में कोई कमी नहीं आई और अपने हाथ को ऊपर उठाए हुए ही सारे काम करते है. भक्तों से बात करने के लिए बैठने पर भी वे कपड़े से अपना हाथ लटकाकर बांध लेते हैं.
महंत बताते हैं कि उनकी ये तपस्या विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए है. जो पिछले आठ सालों से इसी तरह चल रही है. महंत ने इससे पहले भी 10 सालों तक खड़े रहकर तपस्या की थी. विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए तप कर रहे हैं. लोग दूर-दराज से महंत के दर्शन भी करने आते हैं.