आगर मालवा। जिले में बीते दिनों एक निजी फाइनेंस कंपनी के फील्ड अधिकारी हनीफ के साथ 3 लाख 26 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया था. इसमें पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वहीं मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
आरोपी के पास से 67 हजार और 40 हजार रुपए की कीमत की एक बाइक बरामद की गई है. दरअसल 2 नवंबर को तनोडिया के पास अज्ञात लोगों ने फाइनेंस कंपनी के अधिकारी के ऊपर लाठी से हमला कर 3 लाख 26 हजार रुपए लूट लिए थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने गुंदी फटा गांव के पास से आरोपी विजेंद्र को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक पिस्टल, एक बाइक सहित 67 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.
एसपी सविता सोहाने ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य आरोपियों का पता चल सकेगा.