आगर मालवा । सुसनेर में क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर सहज भुगतान सेवा वाहन का शुभारंभ किया है. ये वाहन शहर और गांव में जाकर सार्वजनिक स्थलों पर रुक-रूक कर उपभोक्ताओं के बिजली बिल ऑनलाइन ही जमा करेगा और साथ ही ग्राहकों की समस्या भी सुनेगा.
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा शुरू की गई इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चतुर्भुज दास भूतड़ा सहित कई विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ ने बताया कि सुसनेर संभाग में बिजली कंपनी की ओर से सहज भुगतान सेवा वाहन शुरू किया गया है.
इस वाहन के माध्यम से उपभोक्ताओं के गांव-गांव और शहर में जाकर सार्वजनिक स्थलों पर बिजली बिल जमा किए जाएंगे साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी एक वाहन शुरू किया गया है. ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर एक और वाहन जल्द ही शुरू किया जाएगा.