आगर। जिले में कोरोना को लेकर इमरजेंसी के समय ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रशासन उद्योग संचालकों से ऑक्सीजन सिलेंडर ले रहा हैं. सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने जिले में ऑक्सीजन की कमी को स्वीकारते हुए कहा था कि, जिलाधिकारियों को रेमडेसीवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की पूर्ति के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत प्रशासन औद्योगिक सिलेंडर एकत्रित करने की कार्रवाई कर रहा है.
'सांसों' की कालाबाजारी पर छापा! सिलेंडर जब्त कर अस्पताल पहुंचाया
- व्यापारियों को लौटाए जाएंगे सिलेंडर
शहर की अलग-अलग वेल्डिंग दुकानों और ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग करने वाले औद्योगों से यह सिलेंडर प्रशासनिक अधिकारियों ने एकत्रित किए है. इन सिलेंडरों को कोविड सेंटरों में पंहुचाया जाएगा. उपयोगिता खत्म होने के बाद व्यवसायियों को यह सिलेंडर वापस कर दिए जाएंगे. व्यवसायियों को बकायदा सिलेंडर जमा करने के एवज में एक रसीद दी गई है.