आगर मालवा। कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करते एक युवक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल समेत कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिस वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया आरोपी पिस्टल बेचने पहुंचा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस कार्रवाई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंजाम दिया.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बडौद रोड पर झोंटा चौकी के पास अवैध हथियार बेचने लिए एक व्यक्ति खड़ा है, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, आरोपी पहले भी चोरी, लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
कोतवाली थाना प्रभारी अजित तिवारी ने बताया कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा सके, आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.