ETV Bharat / state

गायों को दुर्घटना से बचाने के लिए मुस्लिम युवाओं की पहल, सींग पर लगाए रेडियम - मुस्लिम नौजवान कमेटी का गठन

गोवंशों को दुर्घटना से बचाने के लिए मुस्लिम युवाओं ने अभिनव पहल की है. जिसके चलते गायों के सींगो पर पीले रंग का 'रेडियम'लगाया जा रहा है, ताकि उन्हें दुर्घटना से बचाया जा सके.

मुस्लिम युवाओं की पहल
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:46 AM IST

आगर मालवा। राजमार्ग पर गोवंशों के साथ होती दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से आगर मालवा के सुसनेर में मुस्लिम युवाओं ने एक पहल की है, जिसके तहत गायों के सींगो पर पीले रंग का स्ट्रिप 'रेडियम' लगाया गया है, ताकि रात के समय वाहनों की हेडलाइट में वह चमक सके और गायों की मौजूदगी का पता चल सके. इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

मुस्लिम युवाओं की पहल

अभियान की जरूरत

इंदौर-कोटा राजमार्ग आगर, सुसनेर, सोयत से होकर गुजरता है, जिस पर बड़ी मात्रा में भारी वाहनों का आवागमन दिन-रात जारी रहता है. जिसके चलते आए दिन गोवंश सड़क दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं, जिसके चलते कई बार गायों की मौत भी हो जाती है. वहीं कई बार इन सड़क दुर्घटनाओं में गायों के साथ-साथ लोग भी घायल हो जाते हैं.

मुस्लिम युवाओं ने सड़क दुर्घटना से गायों को बचाने के लिए गायों के सींगों पर रेडियम लगाने के अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके चलते पहले दिन राजमार्ग पर जगह-जगह भटकती 50 से भी अधिक गायों के सींगों पर पीले रंग की रेडियम लगाए गए हैं.

मुस्लिम नौजवान कमेटी का गठन करके सुसनेर के मुस्लिम समाज के युवाओं ने इस अभियान की शुरूआत की है. वही कमेटी के सदर कादीर लाला ने बताया कि रात के समय अधिकांश गाये नही दिखाई देने के कारण राजमार्ग पर वाहनों की चपेट में आ जाती हैं जिससे वे घायल हो जाती है, और उपचार नही मिलने से वो इधर-उधर भटककर कर दम तोड़ देती है. ऐसे में मुस्लिम समाज के युवाओं ने बढ़ती हुई गायों की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान की शुरूआत की है. वही उन्होंने ये भी बताया कि इस अभियान में वे अन्य शहरों के युवाओं को भी जोडेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा गायों की सुरक्षा के लिए यह कार्य किया जा सके.

आगर मालवा। राजमार्ग पर गोवंशों के साथ होती दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से आगर मालवा के सुसनेर में मुस्लिम युवाओं ने एक पहल की है, जिसके तहत गायों के सींगो पर पीले रंग का स्ट्रिप 'रेडियम' लगाया गया है, ताकि रात के समय वाहनों की हेडलाइट में वह चमक सके और गायों की मौजूदगी का पता चल सके. इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

मुस्लिम युवाओं की पहल

अभियान की जरूरत

इंदौर-कोटा राजमार्ग आगर, सुसनेर, सोयत से होकर गुजरता है, जिस पर बड़ी मात्रा में भारी वाहनों का आवागमन दिन-रात जारी रहता है. जिसके चलते आए दिन गोवंश सड़क दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं, जिसके चलते कई बार गायों की मौत भी हो जाती है. वहीं कई बार इन सड़क दुर्घटनाओं में गायों के साथ-साथ लोग भी घायल हो जाते हैं.

मुस्लिम युवाओं ने सड़क दुर्घटना से गायों को बचाने के लिए गायों के सींगों पर रेडियम लगाने के अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके चलते पहले दिन राजमार्ग पर जगह-जगह भटकती 50 से भी अधिक गायों के सींगों पर पीले रंग की रेडियम लगाए गए हैं.

मुस्लिम नौजवान कमेटी का गठन करके सुसनेर के मुस्लिम समाज के युवाओं ने इस अभियान की शुरूआत की है. वही कमेटी के सदर कादीर लाला ने बताया कि रात के समय अधिकांश गाये नही दिखाई देने के कारण राजमार्ग पर वाहनों की चपेट में आ जाती हैं जिससे वे घायल हो जाती है, और उपचार नही मिलने से वो इधर-उधर भटककर कर दम तोड़ देती है. ऐसे में मुस्लिम समाज के युवाओं ने बढ़ती हुई गायों की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान की शुरूआत की है. वही उन्होंने ये भी बताया कि इस अभियान में वे अन्य शहरों के युवाओं को भी जोडेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा गायों की सुरक्षा के लिए यह कार्य किया जा सके.

Intro:आगर-मालवा। इंदौर-कोटा राजमार्ग पर अक्सर गायों का जमावडा लगा रहता है। और जब वाहन इस मार्ग से गुजरते है तो कई बार गायें दुर्घटना का शिकार हो जाती है। कभी कभी वाहन चालकों के द्वारा गायों को बचाने का प्रयास भी किया जाता है लेकिन फिर हादसा हो जाता है। ऐसे में गायों की मौत होने के साथ-साथ वाहन चालको काे भी काफी नुकसान होता है। राजमार्ग पर गाेवंश के साथ होती दुर्घटनाओं को रोकने के उदे्श्य से आगर मालवा जिलें के सुसनेर में मुस्लिम युवाओं ने एक पहल की है। और इसके तहत गायों के सींगो पर यलो रंग के स्ट्रीप (रेडियम) लगाई गई है ताकि रात के समय वाहनों की हेडलाईट में वह चमक सके और गायों की मोजूदगी का पता चल सके व सड़क दुर्घटना को रोका जा सके।Body:इसलिए पडी अभियान की जरूरत

इंदौर-कोटा राजमार्ग आगर, सुसनेर, सोयत से होकर गुजर रहा है। जिस पर बडी मात्रा में भारी वाहनो का आवागमन दिन रात जारी रहता है। ऐसा कोई दिन नही बीतता िजस दिन गोवंश सड़क दुर्घटना का शिकार न हो, जिस दिन तडप-तडप कर किसी गाय की मौत न होती हो। इन सड़क दुर्घटनाओं में गायों के साथ-साथ लोग भी घायल होकर काल के ग्रास में समा रहे है। इसलिए मुस्लिम युवाओं के द्वारा शहर में गायों को बचाने सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए सींगो पर रेडिमय लगाने के अभियान की शुरूआत की गई है। पहले दिन राजमार्ग पर जगह-जगह भटकती 50 से भी अधिक गायों के सींगो पर पीले रंग की रेडियम लगाई है।
मुस्लिम नाेजवान कमेटी का गठन करके सुसनेर के मुस्लिम समाज के युवाओं ने इस अभियान की शुरूआत की है। मुस्लिम समाज के युवाओं की इस कमेटी में नायब सदर बिट्टू मेव, विक्की कुरेशी, इमरान, गोलू, फूरखांन शेख, बबलू कुरेशी, इलियाज, आसिफ, बन्टी खांन, अकरम खांन, वसीम खांन, राजा खांन, मोहसिन खां, हसीन खांन आदि शामिल है।Conclusion:कमेटी के सदर कादीर लाला ने बताया कि रात के समय अधिकांश गाये न दिखाई देने के कारण राजमार्ग पर वाहनों की चपेट में आ जाती है। जिससे वे घायल हो जाती है। और उपचार के अभाव में इधर-उधर भटकर कर दम तौड देती है। ऐसे में मुस्लिम समाज के युवाओं ने बढती हुई गायों की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इसकी शुरूआत की है। सरद ने बताया कि इससे हम अन्य शहरों के युवाअों को भी जोडेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा गायों की सुरक्षा के लिए यह कार्य किया जा सके।

विज्युअल- राजमार्ग पर भटकती गायों के सींगो पर रेडियम लगाते हुएं मुस्लिम युवा।

बाईट-कादीर लाला, सदर, मुस्लिम युवा कमेटी, सुसनेर।
बाईट- ललित सिंघई, राजमार्ग पर दुकान संचालित करने वाले दुकानदार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.