आगर मालवा। उज्जैन रेंज आईजी राकेश गुप्ता ने शहर में शांति व्यवस्था को लेकर रक्षा समिति व पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की. इस बैठक में आईजी राकेश गुप्ता ने कहा कि रक्षा समितियां रात्रि गश्त कार्यो में पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती रही है, वहीं आने वाले समय में भी पुलिस विभाग समितियो से जिले में साम्प्रदायिक समरसता कायम रखने और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग लेगा.
आईजी ने कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तेद है. वहीं साम्प्रदायिक सौहार्द, अमन-चैन बिगाड़ने वाले एवं अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होनें कहा कि ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहे और अशांति फैलाने वालों पर नजर बनाए रखे. ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो.
साथ ही आईजी ने सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने वालों से भी बचने के आदेश दिए हैं. इसी दौरान कार्यक्रम में समिति के सदस्यों को आईजी एवं एसपी ने सुरक्षा किट दी.