आगर मालवा। विधि कॉलेज खुलने का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को अब विधि की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. विधि की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी सौगात दी जा रही है. पुराने कलेक्टर कार्यालय भवन में विधि कॉलेज खोला गया है, सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव इस कॉलेज का विधिवत रूप से उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को समर्पित करेंगे.
आगर के जिला बनने से पहले आगर में विधि कॉलेज स्थापित था, लेकिन जिला बनने वाले के बाद इस विधि कॉलेज के संचालन में काफी दिक्कतें आ गई थीं, जिसके कारण इस कॉलेज को बंद करना पड़ा था, जिससे विद्यार्थियों में निराशा छा गई थी. विधि कॉलेज की शुरुआत दोबारा होने से जिले के छात्र यहीं रहकर विधि की पढ़ाई कर सकेंगे.
कॉलेज बंद होने से कई विद्यार्थी ऐसे थे, जिनकी पढ़ाई बीच मे ही अधूरी रह गई थी, ऐसे में उन विद्यार्थियों को उज्जैन विधि कॉलेज में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था. इन 7-8 सालों में प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने विधि कॉलेज खोले जाने को लेकर सरकार को अवगत कराया था, लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया था. ऐसे में अब इस कॉलेज के खुलने के बाद लोग काफी खुश हुए हैं.