ETV Bharat / state

आगर मालवा: लगातार हुए बारिश से कंठाल नदी उफान पर, डेढ़ घण्टे में 2 इंच हुई बारिश

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:42 PM IST

गुरुवार शाम को आगर जिले के सुसनेर में डेढ़ घण्टे में 2 इंच के लगभग बारिश हुई. इस बारिश से कंठाल नदी व नाले उफान पर आ गए. इस बारिश से अभी तक कुल बारिश का आंकड़ा भी 17 इंच के पार पहुंच गया है.

बारिश से कंठाल नदी उफान पर

आगर। गुरुवार शाम को आगर जिले के सुसनेर में डेढ़ घण्टे में 2 इंच के लगभग बारिश हुई. इस बारिश से कंठाल नदी व नाले उफान पर आ गए. इस कारण ग्रामीण अंचल से आये लोगों को अपने गांव जाने के लिए नदी में पानी के तेज बहाव के कम होने का इंतजार करना पड़ा. वहीं कुछ लोगों ने जल्दी घर पहुंचने के चलते अपनी जान हथेली पर रखकर उफनती हुई नदी को पार किया. इस बारिश से अभी तक कुल बारिश का आंकड़ा भी 17 इंच के पार पहुंच गया है.

मानसून की शुरूआत भले ही जून माह में हो गई हो, लेकिन इस मानसून की सबसे तेज बारिश गुरूवार को देखने को मिली. वहीं बीते 15 दिनों से बारिश नहीं होने से लोग परेशान थे. लोग बारिश होने के लिए तरह- तरह की चीजे टोने- टोटके कर रहे थे. खास कर कुछ दिन पहले अच्छी बारिश हो इसके लिए उज्जैनी भी मनाई गई थी. पिछले चार दिनों से रूक- रूक कर हो रही बारिश के बाद गुरूवार शाम से हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए.

बारिश से कंठाल नदी उफान पर

बारिश से खिले लोगों के चेहरे, 17 इंच के लगभग हो चुकी है बारिश
शहर सहित ग्रामीण अंचल में हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई. किसानों और आम लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. डेढ़ घंटे में करीब 2 इंच से अधिक बारिश हुई. राजस्व विभाग के भुअभिलेख रिकार्ड के मुताबिक क्षेत्र में अभी तक 17 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है, जबकि गत वर्ष यह आकंडा 24 इंच था.

बारिश ने रोका ग्रामीणों का रास्ता, कंठाल नदी पर उमड़ी लोगों की भीड़
गुरूवार को हुई डेढ़ घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश से सडकों पर पानी बह निकला. तेज बारिश के चलते सडकों पर रखा कुछ सामान भी बह गया. वहीं दूसरी ओर पहली बार कंठाल नदी में इतना पानी आने से श्रीखेडापति हनुमान मंदिर मठ के पास बनी पुलिया पर पानी आ गाया जिससे इस पर आवागमन बंद हो गया. पुलिया के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. पहली बार उफान पर आई कंठाल नदी को देखने के लिए शहरवासियों का जमावड़ा लगा रहा. वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी.

आगर। गुरुवार शाम को आगर जिले के सुसनेर में डेढ़ घण्टे में 2 इंच के लगभग बारिश हुई. इस बारिश से कंठाल नदी व नाले उफान पर आ गए. इस कारण ग्रामीण अंचल से आये लोगों को अपने गांव जाने के लिए नदी में पानी के तेज बहाव के कम होने का इंतजार करना पड़ा. वहीं कुछ लोगों ने जल्दी घर पहुंचने के चलते अपनी जान हथेली पर रखकर उफनती हुई नदी को पार किया. इस बारिश से अभी तक कुल बारिश का आंकड़ा भी 17 इंच के पार पहुंच गया है.

मानसून की शुरूआत भले ही जून माह में हो गई हो, लेकिन इस मानसून की सबसे तेज बारिश गुरूवार को देखने को मिली. वहीं बीते 15 दिनों से बारिश नहीं होने से लोग परेशान थे. लोग बारिश होने के लिए तरह- तरह की चीजे टोने- टोटके कर रहे थे. खास कर कुछ दिन पहले अच्छी बारिश हो इसके लिए उज्जैनी भी मनाई गई थी. पिछले चार दिनों से रूक- रूक कर हो रही बारिश के बाद गुरूवार शाम से हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए.

बारिश से कंठाल नदी उफान पर

बारिश से खिले लोगों के चेहरे, 17 इंच के लगभग हो चुकी है बारिश
शहर सहित ग्रामीण अंचल में हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई. किसानों और आम लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. डेढ़ घंटे में करीब 2 इंच से अधिक बारिश हुई. राजस्व विभाग के भुअभिलेख रिकार्ड के मुताबिक क्षेत्र में अभी तक 17 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है, जबकि गत वर्ष यह आकंडा 24 इंच था.

बारिश ने रोका ग्रामीणों का रास्ता, कंठाल नदी पर उमड़ी लोगों की भीड़
गुरूवार को हुई डेढ़ घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश से सडकों पर पानी बह निकला. तेज बारिश के चलते सडकों पर रखा कुछ सामान भी बह गया. वहीं दूसरी ओर पहली बार कंठाल नदी में इतना पानी आने से श्रीखेडापति हनुमान मंदिर मठ के पास बनी पुलिया पर पानी आ गाया जिससे इस पर आवागमन बंद हो गया. पुलिया के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. पहली बार उफान पर आई कंठाल नदी को देखने के लिए शहरवासियों का जमावड़ा लगा रहा. वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी.

Intro:आगर। गुरुवार की शाम को आगर जिले के सुसनेर में डेढ़ घण्टे में 2 इंच के लगभग बारिश हुई। इस बारिश से कंठाल नही व नाले उफान पर आ गए जिस कारण से ग्रामीण अंचल से आये लोगो को अपने गाँव जाने के लिये नदी में पानी के तेज बहाव के कम होने का इंतजार करना पड़ा कुछ लोगो ने जल्दी घर पहुचने के चलते अपनी जान हथेली पर रखकर भी उफनती हुई नदी को पार किया। इस मौसम की बारिश से सुसनेर की कंठाल नदी पहली बार उफान पर आई तो देखने के लिये शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही इस बारिश से अभी तक कुल बारिश का आंकड़ा भी 17 इंच के पार पहुच गया है।Body:बारिश ने रोका ग्रामीणो का रास्ता
गुरूवार को हुई डेढ घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश से सडको पर पानी बह निकला। तेज बारिश के चलते सडको पर रखा कुछ सामान भी बह निकला। वही दूसरी और पहली बार कंठाल नदी में इतना पानी आया । बारिश के चलते श्रीखेडापति हनुमान मंदिर मठ के समीप बनी पुलिया पर पानी आ गाया जिससे इस पर आवागमन बंद हो गया। पुलिस के दोनो और बडी संख्या में लोग जमा हो गए। इस मानसून की पहली तेज बारीश के चलते नरबदिया नाला में भी पानी बह निकला।

मानसून की शुरूआत भले ही जून माह में हो गई हो किन्तु इस मानसून की सबसे तेज बारिश गुरूवार को देखने को मिली। पिछले चार दिनो से रूक रूक कर हो रही बारिश के बाद गुरूवार की 4 बजे तेज बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। शहर सहित अंचल में हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई। साथ ही आगमी रबी की फसल को लेकर भी अब उम्मीद जगने लगी है। दिनभर रिमझीम बारिश का दौर जारी रहा। डेढ घंटे में करीब 2 इंच से अधिक बारिश हुई। राजस्व विभाग के भुअभिलेख रीकार्ड के मुताबिक क्षेत्र में अभी तक 17 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष यह आकंडा 24 इंच था।Conclusion:इस बार मानसून पहले ही देरी से अाया और उपर से इंद्र देव भी इस बार अभी तक कम ही मेहरबान हुएं है। ऐसे में बारिश कम होने के कारण आसपास क्षेत्र के जलाशयों में भी जरूरत के हिसाब से पानी नहीं जमा नही हो पाया था साथ ही जलस्तर में उस हिसाब से वृद्धि हो नही पाई थी। कुछ दिनों पूर्व लोगो ने बारिश के उज्जैनी भी मनाई थी, उसके बाद बारिश तो हो रही थी लेकिन गुरुवार की तरह नही। शाम को हुई बारिश ने सभी को राहत पहुचाई है, पहली बार उफान पर आई कंठाल नदी को देखने के लिए शहरवासियों का जमावड़ा लगा रहा। वही किसानों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी।

विजुअल व फ़ोटो-
तेज बारिश से कंठाल नदी उफाई पर आई, बमनियाखेड़ी की पुल और नीलकंठेश्वर मंदिर की पुल को पार करते हुए लोग।
उफान ओर आई कंठाल नदी को देखने उमड़े लोग।

बाईट- दीपक चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता, सुसनेर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.