आगर-मालवा। जिले के सुसनेर में लॉकडाउन के चलते लोगों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. घरों में खाने पीने से लेकर दवाई की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. सुसनेर के सत्यनारायण गली में रहने वाले 59 वर्षीय बद्रीलाल गोयल का इलाज उज्जैन डॉ रावत से चल रहा है.
उनकी दवा जिले में नहीं मिल रही है और लॉकडाउन के चलते उज्जैन पहुंच नहीं पा रहे हैं. यह दवाइयां भी उज्जैन से ही मिलती हैं. ऐसे में सुसनेर में दवाइयां नहीं मिलने के कारण यह बिना दवाइयों के ही अपना जीवन बिता रहे हैं. वहीं प्रशासन ने भी उन्हें उज्जैन जाने की अनुमति नहीं दी है.
उनका कहना है कि दवाई नहीं मिलने के कारण उनकी परेशानी और बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स को खुलने की अनुमति प्रदान की है. लेकिन सुसनेर के स्टोर्स पर मानसिक, ह्रदय, डायविटीज और कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों के मरीजों की दवा नहीं मिल पा रही है.
लॉकडाउन के तीस दिन से ज्यादा निकल चुके हैं. इस दौरान मरीजों को दवा प्रोपर मिलती रहे उसके लिए मेडिकल स्टोर्स खोलने की अनुमति प्रशासन ने दी थी. लेकिन नगर में काफी लोग मानसिक, ह्दय, डायविटीज और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज उज्जैन में चल रहा है. उसकी दवा नगर में पूरी तरह नहीं मिल पाती है.