आगर। गुरुवार देर शाम 7 बजे बिजली की तेज कड़कड़ाहट के साथ हुई मूसलाधार बारिश के बाद जमकर ओलावृष्टि हुई. करीब आधे घंटे तक हुई इस ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया.
इस समय क्षेत्र में 70 फीसदी खेतों में गेहूं की फसल तैयार है. इन फसलों पर आसमानी ओलों ने जमकर तबाही मचाई. इस बार जिले में फसल की पैदावार काफी अच्छी हुई थी. ये दौर फसल को खेतों से काटकर बेचने का है.
किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर तक नही मिल पा रहे हैं, ऐसे में किसान फसल काटने के लिये इस बीमारी के खत्म होने का इंतज़ार करने लगे. लेकिन गुरूवार को हुई इस ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फेर दिया. जानकारी अनुसार गांवों में गेंहू की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.
गेहूं की फसल के अलावा आगर मालवा जिला संतरों के लिए भी पहचाना जाता है. बताया जा रहा है कि संतरें की खेती को भी भारी नुकसान हुआ है.