आगर मालवा। जिले में लॉकडाउन के चलते आम इंसान के साथ-साथ पहले से ही परेशानी झेल रहे किसानों पर दोहरी प्राकृतिक मार पड़ी है. बीती रात हुई जोरदार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, जिससे गेहूं की फसल में बड़ा नुकसान हुआ है. जिला मुख्यालय पर पके हुए गेहूं के खेतों में किसान कुछ बची हुई उम्मीदों को तलाश कर रहे हैं.
बता दें की बीती रात जिले में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश और जमकर ओले बरसे थे और आधे घंटे तक ओलों ने किसानों की फसलों पर खूब कहर बरपाया.
वही ग्राम परसुखेड़ी के किसान नारायण सिंह ने बताया की बारिश और ओले ने पूरी फसल बर्बाद कर दी है और अब हमारे सामने नई समस्या खड़ी हो गई है. जहां आसपास के खेतों में भी यही हाल है.